KNEWS DESK- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना शुरू होते ही राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। शुरुआती रुझानों पर नज़र टिकाए सभी दलों के बीच जनता दल (यूनाइटेड) ने सबसे पहले अपनी जीत का दावा पेश किया है।
जेडीयू ने कहा है कि राज्य की जनता ने एक बार फिर विकास, स्थिरता और सुशासन के पक्ष में वोट दिया है। पार्टी के अनुसार, “कुछ ही घंटों में बिहार में सुशासन की सरकार लौटने वाली है,” और मौजूदा रुझान उनके पक्ष में उत्साहजनक संकेत दे रहे हैं।
पार्टी नेताओं का मानना है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था में सुधार पर जनता ने भरोसा जताया है। चुनाव प्रचार के दौरान जेडीयू ने शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण से जुड़े अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को प्रमुखता से उठाया था।
243 सीटों के नतीजे आने में अभी समय है, लेकिन 46 काउंटिंग सेंटरों पर रुझानों के साथ माहौल लगातार बदल रहा है। सभी दलों के प्रत्याशी और समर्थक परिणामों को लेकर उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं।
हालांकि जेडीयू का दावा जोरदार है, महागठबंधन भी पीछे हटने को तैयार नहीं। तेजस्वी यादव पहले ही कह चुके हैं कि जनता इस बार बदलाव चुनने वाली है।
अंततः कुछ ही घंटों में यह साफ हो जाएगा कि जेडीयू का ‘सुशासन’ का दावा जनता की अदालत में कितना मजबूत साबित होता है और बिहार की कमान किसके हाथों में जाती है।