KNEWS DESK- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना आज सुबह से शुरू हो चुकी है और राज्य की सत्ता किसके हाथों में जाएगी, इसका फैसला कुछ ही घंटों में साफ हो जाएगा। 243 सीटों पर दो चरणों में मतदान हुआ था, जिसकी गिनती राज्यभर में बनाए गए 46 केंद्रों पर जारी है। माहौल पूरी तरह रोमांचक है और शुरुआती रुझानों ने भी राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है।
इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प माना जा रहा है। एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं, जिन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान लगातार दावा किया कि जनता ने विकास और स्थिरता के नाम पर एनडीए को भारी समर्थन दिया है। दूसरी तरफ महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव हैं, जो पूरे आत्मविश्वास के साथ कह चुके हैं कि वे 18 नवंबर को शपथ लेंगे।
दोनों पक्षों के समर्थकों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। जहां एनडीए खेमे को उम्मीद है कि नीतीश कुमार एक बार फिर सरकार बनाएंगे, वहीं महागठबंधन के कार्यकर्ता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर देखने के सपने के साथ मतगणना केंद्रों के बाहर जुटे हैं।
मतगणना को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी 46 काउंटिंग सेंटरों पर व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। ईवीएम टेबलों पर अधिकारियों की तैनाती और स्ट्रॉन्ग रूम से मशीनों की निकासी की पूरी प्रक्रिया वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ की जा रही है।
इन चुनावों का नतीजा राज्य की राजनीति की दिशा बदल सकता है। सत्ता में वापसी की कोशिश कर रहे तेजस्वी यादव बनाम अनुभवी नीतीश कुमार की टक्कर ने इस चुनाव को चर्चा का केंद्र बना दिया है।