डिजिटल डेस्क- दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट के बाद राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने लाल किला मेट्रो स्टेशन को अगले आदेश तक बंद रखने का निर्णय लिया है। पहले इसे अस्थायी रूप से 48 घंटे के लिए बंद किया गया था, लेकिन अब जांच एजेंसियों के अनुरोध पर स्टेशन को अनिश्चितकाल के लिए बंद रखने का आदेश दिया गया है। DMRC की ओर से गुरुवार सुबह जारी बयान में कहा गया कि लाल किला मेट्रो स्टेशन सुरक्षा कारणों से अगले आदेश तक बंद रहेगा। यात्रियों से अनुरोध है कि वे जमा मस्जिद या कश्मीरी गेट स्टेशन का उपयोग करें। अधिकारियों के मुताबिक, जांच एजेंसियों को इलाके में बार-बार तलाशी अभियान चलाना पड़ रहा है, जिससे भीड़ नियंत्रण एक चुनौती बन गई थी। ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा और जांच में रुकावट न हो, इसके लिए यह कदम उठाया गया। इस फैसले से लाल किला और उसके आसपास काम करने वाले लोगों को कुछ असुविधा जरूर हो रही है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यह एहतियाती कदम बेहद जरूरी है।
सोमवार शाम हुआ था भीषण धमाका
दिल्ली में सोमवार शाम करीब 6:52 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास खड़ी एक i20 कार में जोरदार धमाका हुआ था। धमाका इतना शक्तिशाली था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 25 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज LNJP अस्पताल में चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाके की आवाज लाल किले के अंदर तक सुनी गई। तुरंत एनएसजी, एनआईए और दिल्ली पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया।
जांच एजेंसियां अब तक 500 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर चुकीं
इस आतंकी हमले के बाद दिल्ली और एनसीआर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जांच एजेंसियां अब तक 500 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी हैं। कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक, इस हमले का संबंध फरीदाबाद के अल-फलाह यूनिवर्सिटी और मेडिकल कॉलेज से जुड़े कुछ संदिग्धों से हो सकता है।