KNEWS DESK- बॉलीवुड की सदाबहार मुस्कान और बेहतरीन अदाकारा जूही चावला आज अपना 58वां जन्मदिन मना रही हैं। अपनी नैचुरल ब्यूटी, सादगी और शानदार एक्टिंग के दम पर जूही ने 80 और 90 के दशक में हिंदी सिनेमा पर राज किया।
जूही चावला का जन्म 13 नवंबर 1967 को लुधियाना, पंजाब में हुआ था। उनके पिता डॉ. एस. चावला भारतीय राजस्व सेवा (IRS) में अधिकारी थे, जबकि उनकी मां मोना चावला गुजराती थीं। उनका एक छोटा भाई संजीव चावला भी है। जूही ने जय मेहता से शादी की, जो एक सफल बिजनेसमैन हैं।
जूही ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। साल 1984 में उन्होंने मिस इंडिया का ताज जीता और उसी साल मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया। नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में उन्होंने पारंपरिक लहंगा और नथ पहनकर सबका दिल जीत लिया था।
जूही ने 1986 में फिल्म ‘सल्तनत’ से बॉलीवुड में कदम रखा, लेकिन असली पहचान उन्हें 1988 में आई फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से मिली। आमिर खान के साथ उनकी यह फिल्म सुपरहिट रही और दोनों को रातोंरात स्टार बना दिया। इस फिल्म के लिए जूही को फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री पुरस्कार मिला।
मंसूर खान के निर्देशन में बनी यह रोमांटिक फिल्म आज भी बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों में गिनी जाती है। जूही और आमिर की मासूमियत, कैमिस्ट्री और प्यारा अंदाज़ दर्शकों को खूब पसंद आया। इसके बाद जूही ने ‘डर’, ‘हम हैं राही प्यार के’, ‘यस बॉस’, ‘इश्क’, ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, और ‘साजन का घर’ जैसी कई हिट फिल्मों से इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई।
जूही के जन्मदिन पर बॉलीवुड से शुभकामनाओं की बौछार हो रही है। जैकी श्रॉफ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जूही की मुस्कुराती हुई तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- जन्मदिन मुबारक हो जूही।”

वहीं एक्ट्रेस भाग्यश्री ने भी जूही को बधाई देते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा- “हैप्पी बर्थडे मेरी गॉर्जियस जूही।”
