सोनभद्र में मां-बेटे की मौत से मचा कोहराम, महिला ने पहले बच्चे को चूल्हे में डालकर जलाया फिर खुद लगाई फांसी

आलोक पाटी तिवारी- उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र के जोबेदह गांव में गुरुवार सुबह एक ऐसा मंजर देखने को मिला जिसने हर किसी का दिल दहला दिया। यहां एक 28 वर्षीय महिला राजपति ने अपने दस महीने के दुधमुंहे बेटे को चूल्हे में डालकर जला दिया और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के मुताबिक, राजपति ढेंगरपानी थाना बसंतपुर, छत्तीसगढ़ की रहने वाली थी और बीते बुधवार अपने मायके जोबेदह आई थी। रात को वह अपने छोटे बच्चे के साथ कमरे में थी, जबकि बड़ा बेटा अपने मामा के पास सो रहा था। अगली सुबह जब घरवालों ने कमरे का दरवाजा खोला, तो अंदर का नज़ारा देखकर सभी के होश उड़ गए। बच्चा पूरी तरह जल चुका था और राजपति की लाश फंदे से झूल रही थी।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

घटना की सूचना पर बभनी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिवार से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थी। गांववालों का कहना है कि मृतका बीते कुछ दिनों से उदास और चुप-चुप रहती थी। हालांकि, किसी को यह अंदाजा नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगी। ग्रामीणों के अनुसार, पारिवारिक विवाद या डिप्रेशन इस घटना की वजह हो सकता है।

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन परिजनों और पड़ोसियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इस भीषण घटना ने पूरे इलाके में मातम और सन्नाटा फैला दिया है।