KNEWS DESK- भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या जल्द ही मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। एशिया कप 2025 के दौरान लगी चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हार्दिक अब लगभग पूरी तरह फिट हो चुके हैं। उनकी वापसी का इंतज़ार कर रहे फैंस के लिए यह खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है।
एशिया कप 2025 के दौरान श्रीलंका के खिलाफ मैच में हार्दिक पंड्या को बाएं क्वाड्रिसेप्स (जांघ की मांसपेशी) में चोट लगी थी। इसी कारण वह पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में नहीं खेल सके थे। इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे से भी बाहर रहना पड़ा।
बीते कुछ महीनों से वह बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में रिहैब और ट्रेनिंग में जुटे थे। अब खबर है कि हार्दिक ने मैच फिटनेस लगभग हासिल कर ली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक पंड्या अब डोमेस्टिक क्रिकेट से अपनी वापसी की शुरुआत करेंगे। वह 26 नवंबर से शुरू हो रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने घरेलू राज्य बड़ौदा की ओर से खेलते नजर आएंगे।
सूत्रों के मुताबिक, अगर सब कुछ योजना के अनुसार चला तो हार्दिक टूर्नामेंट के पहले ही मैच में मैदान पर उतरेंगे। हालांकि, अगर फिटनेस टेस्ट में हल्की देरी हुई तो वह दूसरे मैच तक वापसी कर लेंगे।
भारतीय टीम को 30 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। चयनकर्ताओं की योजना है कि पंड्या को उससे पहले कम से कम एक घरेलू मुकाबला खेलने का मौका दिया जाए, ताकि उनकी मैच फिटनेस और बॉलिंग रिद्म की जांच की जा सके।
अगर वह मुश्ताक अली ट्रॉफी में फिट और प्रभावी प्रदर्शन करते हैं, तो उनके टीम इंडिया में वापसी के दरवाज़े पूरी तरह खुल जाएंगे। बीसीसीआई के करीबी सूत्रों ने बताया- “हार्दिक ने बेंगलुरु में लगातार ट्रेनिंग की है। उन्होंने फिटनेस के सभी जरूरी मानक लगभग हासिल कर लिए हैं। जैसे ही COE से उन्हें ‘रिटर्न टू प्ले’ की अनुमति मिलती है, वह सीधे मैच खेलेंगे।”
हार्दिक की नज़र अब सिर्फ भारत के लिए वापसी पर नहीं बल्कि अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 पर भी है। टीम इंडिया के लिए वह एक अहम ऑलराउंडर और बैलेंस प्रदान करने वाले खिलाड़ी माने जाते हैं।