KNEWS DESK- इस्लामाबाद में हुए आतंकी हमले ने पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच चल रही वनडे सीरीज पर बड़ा असर डाला है। राजधानी में कोर्ट के बाहर हुए कार धमाके के बाद श्रीलंकाई क्रिकेट टीम दहशत में आ गई, जिससे सीरीज अधर में लटक गई थी। हालात को संभालने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को सीरीज का शेड्यूल बदलने पर मजबूर होना पड़ा।
मंगलवार, 11 नवंबर को इस्लामाबाद में एक अदालत के बाहर धमाका हुआ, जिसमें कई लोग घायल हुए। यह खबर मिलते ही श्रीलंकाई टीम के 8 से 10 खिलाड़ियों ने पाकिस्तान दौरा बीच में छोड़कर अपने देश लौटने की इच्छा जताई। इस घटना ने पाकिस्तान बोर्ड और स्थानीय प्रशासन की सुरक्षा तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए।
श्रीलंकाई खिलाड़ियों के रवैये को देखते हुए PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने खुद मोर्चा संभाला। देर रात श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) और सुरक्षा एजेंसियों के साथ लंबी बैठक के बाद नकवी ने सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव की घोषणा की। अब पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक 13 और 15 नवंबर को खेले जाने वाले मैचों को एक दिन आगे बढ़ाकर 14 और 16 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।
हालांकि मामला सिर्फ शेड्यूल बदलने से नहीं थमा। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने बुधवार को एक कड़ा बयान जारी किया, जिसमें अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान दौरा बीच में छोड़ने पर कड़ी कार्रवाई की धमकी दी गई। बोर्ड ने कहा- अगर कोई खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ सदस्य बिना अनुमति के पाकिस्तान छोड़ता है, तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।” इस आदेश ने खिलाड़ियों में और भी असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है।
पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी के बाद सुरक्षा को लेकर हमेशा संवेदनशीलता रही है। 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद लंबे समय तक विदेशी टीमें पाकिस्तान आने से कतराती रहीं। इस्लामाबाद का हालिया धमाका एक बार फिर उन पुरानी आशंकाओं को जीवित कर गया है।