KNEWS DESK- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विश्वकप विजेता दीप्ति शर्मा के आगमन को लेकर आगरा शहर में गुरुवार को जश्न का माहौल है। अपनी बेटी की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरा शहर गर्व से झूम उठने को तैयार है। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DCA) के नेतृत्व में होने वाले भव्य रोड शो और सम्मान समारोह की सभी तैयारियाँ बुधवार रात पूरी कर ली गईं।
दीप्ति के स्वागत में होने वाला रोड शो दोपहर 12 बजे होटल भावना क्लार्क्स इन, आवास विकास से शुरू होगा। इस दौरान घंटा बजाकर कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। लगभग 10 किलोमीटर लंबे मार्ग पर जगह-जगह स्वागत मंच बनाए गए हैं, जहां स्कूल-कॉलेजों के छात्र, खिलाड़ी और खेल प्रेमी तिरंगे झंडे लेकर खड़े रहेंगे।
पूरा रास्ता देशभक्ति गीतों और बैंड-बाजे की धुनों से गूंजेगा। रोड शो का समापन स्टार नेक्स्ट अकादमी पर होगा, जहां राष्ट्रीय गान के साथ समारोह समाप्त किया जाएगा।
कार्यक्रम को लेकर 150 से अधिक पुलिसकर्मी, 20 चीता मोटरसाइकिलें और कई पुलिस जिप्सियां पूरे मार्ग पर तैनात रहेंगीं। ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक रूट तैयार किए हैं ताकि यातायात सुचारू रहे। डीसीए अध्यक्ष सुनील जोशन ने बताया कि “दीप्ति शर्मा आगरा की गौरव हैं। पूरा शहर अपनी बेटी के स्वागत में एकजुट है।”
अवधपुरी कॉलोनी, जहां दीप्ति शर्मा का घर है, वहां उत्सव का माहौल है। कॉलोनीवासियों ने अपने घरों को रंगीन लाइटों और फूलों से सजाया है। दीप्ति शर्मा मार्ग पर नए बोर्ड, बैनर और होर्डिंग्स लगाए गए हैं। महिलाएँ पारंपरिक तरीके से आरती उतारकर और तिलक लगाकर दीप्ति का स्वागत करेंगीं।
डीसीए की ओर से बताया गया है कि 300 से अधिक स्वागत होर्डिंग्स पूरे शहर में लगाए गए हैं ताकि जब दीप्ति आगरा में कदम रखें, तो उन्हें हर चौराहे पर अपनेपन का अहसास हो।
दीप्ति शर्मा भारतीय टीम की स्टार ऑलराउंडर होने के साथ-साथ पुलिस विभाग में डिप्टी एसपी के पद पर भी कार्यरत हैं। उनकी इस दोहरी उपलब्धि को देखते हुए, गुरुवार शाम पुलिस लाइंस में विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
डीसीपी सिटी अली अब्बास ने बताया कि इस कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त दीपक कुमार मुख्य अतिथि होंगे। समारोह में दीप्ति को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा, “दीप्ति सिर्फ भारतीय क्रिकेट की शेरनी नहीं, बल्कि आगरा पुलिस की शान हैं।”
डीसीए ने आगरा के सभी खेल संघों और संगठनों को इस आयोजन में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। डीसीए उपाध्यक्ष राजेश सहगल, संयुक्त सचिव सर्वेश भटनागर और अनीस राजपूत ने कहा, “यह सम्मान सिर्फ दीप्ति शर्मा का नहीं, बल्कि पूरे आगरा का गौरव है। हर नागरिक इस खुशी में भागीदार बनना चाहता है।” आगरा प्रवास के बाद दीप्ति शर्मा लखनऊ रवाना होंगी, जहां डीजीपी राजीव कृष्ण उनसे मुलाकात कर उन्हें सम्मानित करेंगे।