एग्जिट पोल को लेकर तेज प्रताप यादव ने दिया बड़ा बयान, कहा – ‘जनता का फैसला 14 नवंबर को दिखेगा’

KNEWS DESK – बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल सामने आने के बाद अब राजनीतिक प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है। जनशक्ति जनता दल के प्रमुख और महुआ सीट से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने एग्जिट पोल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “मैं एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं करता। कभी ये बढ़ा देता है, कभी घटा देता है। इसलिए हम इसे नहीं मानते। असली फैसला तो 14 नवंबर को होगा।”

तेज प्रताप ने आत्मविश्वास के साथ कहा कि महुआ सीट से उनकी जीत पक्की है। उन्होंने कहा, “मेरा सीट निकल रहा है, मैं महुआ से जीत रहा हूं।” जब उनसे जश्न की तैयारी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, “हम जश्न की नहीं, काम की तैयारी करते हैं।”

जनशक्ति जनता दल ने लड़ी 44 सीटों पर चुनाव

तेज प्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल ने इस बार बिहार में 44 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। हाल ही में सिरदला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए तेज प्रताप ने कहा था कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो ‘चाभी’ उनके पास होगी। उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी जनता के मुद्दों पर काम करती है और जनता उसी को मौका देगी जो सच्चे काम में विश्वास रखता है।

“जिसका संख्याबल ज्यादा, उसके साथ हम”

इससे पहले मीडिया से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने कहा था कि चुनाव परिणाम आने के बाद जो भी दल जनता के मुद्दों पर काम करेगा और जिसके पास ज्यादा संख्याबल होगा, जनशक्ति जनता दल उसका समर्थन करने के लिए तैयार है।

गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव ने कुछ समय पहले तेज प्रताप को परिवार और पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था, जिसके बाद तेज प्रताप ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) की स्थापना की। अब वे अपने दम पर बिहार की राजनीति में नई शुरुआत करने की कोशिश कर रहे हैं।