Govinda Health Update: गोविंदा को अस्पताल से मिली छुट्टी, बोले- “अब मैं बिल्कुल ठीक हूं”

KNEWS DESK- बॉलीवुड के ‘राजा बाबू’ गोविंदा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, इस बार अपनी तबीयत को लेकर। बीती रात अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के जुहू स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अब फैंस के लिए राहत की खबर है। अभिनेता को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और उन्होंने खुद बताया है कि वो बिल्कुल ठीक हैं।

सूत्रों के मुताबिक, गोविंदा को देर रात असहज महसूस हुआ और उनका ब्लड प्रेशर भी लगातार ऊपर-नीचे हो रहा था। परिवार ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की टीम ने जांच की। डॉक्टर दीपक नामजोशी ने बताया, “गोविंदा को दो दिन आराम करने की सलाह दी गई है। सभी रिपोर्ट सामान्य हैं और फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है।” अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गोविंदा ने बातचीत में कहा, “अब मैं ठीक हूं। मेरे सभी चाहने वालों का शुक्रिया जिन्होंने मेरी सलामती के लिए दुआ की।”

जानकारी के मुताबिक, गोविंदा को मंगलवार रात तेज सिरदर्द और चक्कर आने की शिकायत थी। उनके मैनेजर ने बताया कि डॉक्टर ने उन्हें एक न्यूरोलॉजिस्ट से कंसल्ट करने की सलाह दी है। वहीं, उनके दोस्त ललित बिंदल ने खुलासा किया कि दिन में ही गोविंदा कमजोरी महसूस कर रहे थे और कुछ देर के लिए बेहोश भी हो गए थे।

गौरतलब है कि इससे कुछ घंटे पहले ही गोविंदा अपने करीबी दोस्त और अभिनेता धर्मेंद्र से मिलने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे थे। उस समय वो पूरी तरह स्वस्थ नजर आ रहे थे और अपनी गाड़ी खुद चला रहे थे। फिलहाल अभिनेता अपने घर पर आराम कर रहे हैं, और डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह विश्राम करने की सलाह दी है। फैंस भी सोशल मीडिया पर लगातार उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।