‘बिहार में बदलाव तय है’…प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

KNEWS DESK – बिहार विधानसभा चुनाव के दोनों चरणों का मतदान पूरा होने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने दावा किया कि बिहार में इस बार जनता ने परिवर्तन के लिए वोट किया है और 18 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा।

तेजस्वी ने कहा, “हमने पहले ही कहा था कि 14 तारीख को वोटों की गिनती होगी और 18 तारीख को हमारी सरकार शपथ लेगी। जो फीडबैक हमें मिल रहा है, उससे एनडीए के नेताओं के होश उड़ गए हैं। इस बार जनता ने नीतीश कुमार को नहीं, बदलाव को वोट दिया है।”

उन्होंने मीडिया पर भी तीखा हमला बोला। तेजस्वी बोले, “गोदी मीडिया के सर्वे वही हैं, जो कभी पाकिस्तान में लाहौर-कराची पर कब्जा दिखा देते हैं। अब वही सर्वे बिहार में एनडीए को बढ़त दिखा रहे हैं। लेकिन जब उनसे सैंपल साइज पूछा जाता है, तो कोई जवाब नहीं देता। ये सर्वे पीएमओ से तय होकर आते हैं।”

तेजस्वी ने कहा कि इस बार बिहार में 72 लाख लोगों ने ज्यादा मतदान किया है, जो 2020 की तुलना में बड़ी संख्या है। “अगर इसे 243 विधानसभा सीटों में बांटें तो हर सीट पर लगभग 29,500 नए वोट पड़े हैं। ये वोट नीतीश कुमार को बचाने के लिए नहीं, बल्कि उन्हें हटाने के लिए पड़े हैं,” उन्होंने कहा।

लोकतंत्र की स्थिति पर चिंता जताते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन पर दबाव डाला जा रहा है और मतगणना के दौरान “काउंटिंग को स्लो करने” की साजिश चल रही है। उन्होंने कहा, “जहां ब्लास्ट होता है वहां कार्रवाई नहीं होती, लेकिन लोकतंत्र की हत्या के लिए पूरे जिले में फ्लैग मार्च करवाया जा रहा है। बिहार की जनता सब समझती है।”

तेजस्वी ने कहा कि इस बार “बेईमानी नहीं होने दी जाएगी।” उन्होंने 2020 के नतीजों की याद दिलाते हुए कहा कि उस समय महागठबंधन को केवल 12,000 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था।

बीजेपी और मीडिया पर व्यंग्य करते हुए तेजस्वी बोले, “एग्जिट पोल वालों ने तो कल अभिनेता धर्मेंद्र को भी मार दिया था। गजब का पत्रकारिता स्तर है देश में। बीजेपी वालों ने श्रद्धांजलि तक दे दी थी। ऐसे चैनल अब बिहार के नतीजे तय करने निकले हैं।”