हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र, जिंदगी की जंग जीतकर घर लौटे ही-मान

KNEWS DESK – बॉलीवुड के ही-मान और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। सांस लेने में परेशानी के चलते भर्ती किए गए 89 साल के धर्मेंद्र अब घर लौटकर अपने परिवार के साथ हैं। उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज करने की सलाह डॉक्टर्स ने दी थी, जिसे उनके परिवार ने मानते हुए उन्हें एम्बुलेंस के जरिए घर ले जाया। इस दौरान धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल भी उनके साथ थे।

धर्मेंद्र का अस्पताल में इलाज वेंटिलेटर सपोर्ट पर किया गया था। उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए बॉलीवुड के कई बड़े सितारे जैसे सलमान खान, शाहरुख खान, आर्यन खान, आमिर खान, गोविंदा और अमीषा पटेल अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल के बाहर उनका हाल जानने के लिए भी काफी भीड़ देखी गई।

बीते दिनों धर्मेंद्र के निधन की अफवाह सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई थी, जिसने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया। इस अफवाह के बाद हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र की स्थिति के बारे में अपडेट साझा कर स्थिति स्पष्ट की। हेमा मालिनी ने ट्वीट कर कहा कि धर्मेंद्र अब स्टेबल हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है।