दिल्ली में लाल किले के पास ऐसे हुआ कार में ब्लास्ट , CCTV फुटेज में कैद हुआ पूरा मंजर

KNEWS DESK – दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम को हुए जोरदार धमाके का नया CCTV फुटेज सामने आया है। इस धमाके में अब तक की पुष्टि के अनुसार 12 लोग मारे गए और 24 घायल हुए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि रेड सिग्नल पर गाड़ियों की भीड़ लगी हुई थी, तभी i20 कार में धमाका हो गया।

CCTV फुटेज में धमाका स्पष्ट रूप से कैद हुआ है। फुटेज में चार अलग-अलग विंडो से इलाके की भीड़भाड़ और घटनास्थल की गतिविधियां दिख रही हैं। धमाके के बाद लोग घबराकर भागते भी नजर आए। लाल किला और चांदनी चौक क्षेत्र की निगरानी के लिए लगे CCTV कैमरे इस पूरे घटनाक्रम को रिकॉर्ड करने में सक्षम रहे।

देश की सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं। अब तक लगभग 20 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और देश के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी जारी है।

फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से i20 कार के विभिन्न हिस्से, टायर, चेसिस, सीएनजी सिलेंडर और बोनट के टुकड़े बरामद किए हैं। इन सबूतों की जांच के जरिए धमाके के पीछे के मकसद और जिम्मेदारों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

यह धमाका न केवल राजधानी दिल्ली में सुरक्षा की गंभीर चुनौती को उजागर करता है, बल्कि देश की जांच एजेंसियों के लिए भी चुनौतीपूर्ण मामला बन गया है।