बिहार विधानसभा चुनाव 2025: दूसरे चरण में रिकॉर्ड मतदान, शाम 5 बजे तक 67.14 प्रतिशत हुई वोटिंग

KNEWS DESK – बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग मंगलवार को जोश और उत्साह के साथ जारी रही। राज्यभर में मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बिहार के 20 जिलों के 122 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 67.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो इस बार की अब तक की सबसे ऊंची वोटिंग में से एक है।

जिला-वार टॉप प्रदर्शन

  • किशनगंज – 76.26%
  • कटिहार – 75.23%
  • पूर्णिया– 73.79%
  • बांका – 68.91%
  • जमुई – 67.81%
  • अररिया – 67.79%
  • गया – 67.50%
  • कैमूर (भभुआ) – 67.22%
  • भागलपुर – 66.03%
  • औरंगाबाद – 64.48%
  • जहानाबाद – 64.36%
  • अरवल – 63.06% (सबसे कम मतदान)

इन आंकड़ों से साफ है कि बिहार की जनता ने इस बार अपने मताधिकार का भरपूर इस्तेमाल किया है। कई जगहों पर 5 बजे के बाद भी मतदाता बूथों पर कतार में खड़े दिखाई दिए।

मतदान केंद्रों पर उमड़ा जनसैलाब

राज्य के ज्यादातर मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें देखी गईं। महिलाएं और युवा मतदाता बड़ी संख्या में मतदान के लिए निकले। खास बात यह रही कि महिला मतदाताओं की कतारें पुरुषों से भी लंबी रहीं।

भागलपुर से एक भावनात्मक तस्वीर भी सामने आई, जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति ऑक्सीजन सपोर्ट पर होने के बावजूद अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे। इस दृश्य ने लोकतंत्र के प्रति लोगों की गहरी आस्था को दिखाया।

तेजस्वी यादव की अपील

राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने मतदाताओं से कतार में बने रहने और वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा, “बिहार के लोग इस बार जुमला नहीं, नतीजा चाहते हैं। पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान ने यह साफ कर दिया है कि जनता बदलाव के मूड में है।”

दूसरे चरण का मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। 122 सीटों पर हो रहे इस चुनाव में कुल सैकड़ों उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो चुकी है। अब सबकी नजर 7 दिसंबर को आने वाले नतीजों पर टिकी है, जब तय होगा कि बिहार में सत्ता की बागडोर किसके हाथ में जाएगी।