बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 60.40% मतदान, किशनगंज में सबसे ज्यादा वोटिंग

डिजिटल डेस्क- बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण माहौल में जारी है। दोपहर 3 बजे तक 60.40 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, इस चरण में करीब 3 करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाता 1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें लगभग 7 लाख नए मतदाता पहली बार वोट डाल रहे हैं। 122 सीटों में से 101 सामान्य, 19 अनुसूचित जाति और 2 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। इस चरण में 1165 पुरुष और 136 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं। आयोग ने सभी जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं और मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

किशनगंज में सबसे अधिक मतदान, नक्सल इलाकों में भी दिखा उत्साह

अब तक के आंकड़ों के अनुसार किशनगंज जिले में सबसे अधिक 66 प्रतिशत से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया है। वहीं, कभी नक्सल प्रभावित इलाकों में गिने जाने वाले जमुई जिले में इस बार बंपर वोटिंग देखने को मिली है। यहां 63 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले हैं। गया में 62 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि औरंगाबाद, जहानाबाद और नवादा में भी मतदाताओं की लंबी कतारें नजर आईं।

जीतन राम मांझी ने परिवार संग किया मतदान

केंद्रीय मंत्री और हम पार्टी प्रमुख जीतन राम मांझी ने गया जिले के महकार गांव स्थित अपने मतदान केंद्र पर परिवार के साथ वोट डाला। उन्होंने बूथ संख्या 44 पर मतदान किया। मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में मांझी ने कहा कि हमने अपने गांव में परिवार संग मतदान किया है, मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण है। लगभग 80% वोट एनडीए के पक्ष में पड़ रहे हैं, और इसमें कोई संदेह नहीं कि राज्य में फिर एनडीए की सरकार बनेगी। नीतीश कुमार ही दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ख्याली पुलाव पका रहे हैं, जबकि जनता विकास और स्थिरता के नाम पर एनडीए के साथ खड़ी है।