दिल्ली ब्लास्ट केस से जुड़ा नया खुलासा, फरीदाबाद में फिर मिला विस्फोटक, दो युवक हिरासत में

डिजिटल डेस्क- दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच लगातार आगे बढ़ रही है और इस बीच हरियाणा के फरीदाबाद से एक और बड़ा अपडेट सामने आया है। क्राइम ब्रांच की टीम को फरीदाबाद के सेक्टर-56 स्थित एक मकान से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। यह तीसरी बार है जब जिले में पुलिस को विस्फोटक मिला है। बताया जा रहा है कि इस घर में किराए पर रह रहे दो युवकों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। क्राइम ब्रांच ने जब सेक्टर-56 के उस मकान की तलाशी ली, तो वहां से दो बड़े कट्टों में सफेद रंग का विस्फोटक पदार्थ मिला। फिलहाल विस्फोटक को जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भेजा गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह मकान बल्लभगढ़ निवासी एक व्यक्ति का है, जिसने इसे कुछ महीने पहले ही किराए पर दिया था। इस मकान में रहने वाले युवकों की पहचान की जा रही है और उनके नेटवर्क की जांच में टीमें जुटी हैं।

डॉ सज्जाद अहमद की गिरफ्तारी के बाद बरामद हुआ विस्फोटक

इससे पहले भी फरीदाबाद के धौज और फतेहपुर तगा इलाके से विस्फोटक सामग्री बरामद की जा चुकी है। वहीं, सोमवार देर रात पुलिस ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी में भी छापा मारा, जहां सर्च ऑपरेशन के दौरान 5 से 7 लोगों को हिरासत में लिया गया। यह सभी संदिग्ध दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े मॉड्यूल से संपर्क में थे। फरीदाबाद में यह कार्रवाई पुलवामा के डॉक्टर सज्जाद अहमद की गिरफ्तारी के बाद हुई है, जो दिल्ली ब्लास्ट में खुद को उड़ाने वाले डॉक्टर उमर मोहम्मद का दोस्त बताया जा रहा है। जांच एजेंसियों को शक है कि यह आतंकी मॉड्यूल राष्ट्रीय राजधानी में कई हमलों की साजिश रच रहा था।

संयुक्त ऑपरेशन में ध्वस्त किया था बड़ा आतंकी नेटवर्क

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुछ दिन पहले एक संयुक्त ऑपरेशन में इस मॉड्यूल का बड़ा हिस्सा ध्वस्त कर दिया था। उस दौरान फरीदाबाद के एक फ्लैट से 360 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट, एक असॉल्ट राइफल, तीन मैगजीन, 83 जिंदा कारतूस, 20 टाइमर, चार बैटरी, पांच किलो धातु के टुकड़े और रिमोट डिवाइस बरामद हुए थे। फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर सतेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में एक बड़े आतंकी नेटवर्क को खत्म किया गया है। उन्होंने कहा कि जांच में कई अहम सुराग मिले हैं और आने वाले दिनों में इस नेटवर्क से जुड़े और लोगों की गिरफ्तारी की संभावना है।