रणजी ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर का इतिहास रचने वाला कारनामा, पहली बार दिल्ली को 7 विकेट से हराया

KNEWS DESK- रणजी ट्रॉफी 2025 में जम्मू-कश्मीर क्रिकेट टीम ने एक नया इतिहास रच दिया है। 1934 में शुरू हुए इस प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट के 96 साल के इतिहास में पहली बार जम्मू-कश्मीर ने दिल्ली को पराजित किया है। इस ऐतिहासिक जीत में टीम के हर खिलाड़ी ने अहम भूमिका निभाई, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं आकिब नबी, कप्तान पारस डोगरा, कामरान इकबाल और वंशज शर्मा (शर्मा जी के बेटे) ने।

दिल्ली ने अपने होमग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रन बनाए। जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 35 रन देकर 5 विकेट झटके, जिससे दिल्ली बड़ी बढ़त हासिल नहीं कर पाई।

इसके जवाब में जम्मू-कश्मीर ने पहली पारी में 310 रन बनाए। कप्तान पारस डोगरा ने टीम को मजबूत स्थिति में लाते हुए शानदार 106 रनों की पारी खेली।

दूसरी पारी में दिल्ली की टीम थोड़ी बेहतर बल्लेबाजी कर सकी लेकिन 300 के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई। पूरी टीम 277 रन पर ऑल आउट हो गई। इस बार गेंदबाजी में जम्मू-कश्मीर के वंशज शर्मा ने कहर बरपा दिया। उन्होंने अकेले ही 6 विकेट चटकाए। पहली पारी के 2 विकेट मिलाकर वंशज शर्मा ने पूरे मैच में कुल 8 विकेट हासिल किए।

दिल्ली के सामने जीत के लिए 179 रन का लक्ष्य था, जिसे जम्मू-कश्मीर ने सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस रन चेज में सबसे बड़ा योगदान कामरान इकबाल का रहा, जिन्होंने 133 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।

गेंद और बल्लेबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन के लिए आकिब नबी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने पूरे मैच में बेहतरीन लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की और दिल्ली के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।