दिल्ली ब्लास्ट केस: पुलवामा से डॉ. सज्जाद अहमद गिरफ्तार, आतंकी उमर मोहम्मद से थी गहरी दोस्ती

डिजिटल डेस्क- दिल्ली के लाल किले के पास हुए भीषण विस्फोट मामले में जांच एजेंसियों ने एक और अहम गिरफ्तारी की है। सूत्रों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले से डॉक्टर सज्जाद अहमद नाम के शख्स को हिरासत में लिया गया है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि सज्जाद, विस्फोट में मारे गए डॉ. मोहम्मद उमर का करीबी दोस्त है, जो कथित तौर पर उस कार को चला रहा था जिसमें ब्लास्ट हुआ। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सज्जाद को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और अब उसे दिल्ली लाने की तैयारी की जा रही है।

लाल किला विस्फोट में बढ़ा आतंक कनेक्शन का शक

सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी एक हुंडई i20 कार में हुए धमाके ने पूरे इलाके को दहला दिया था। इस घटना में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 25 से अधिक लोग घायल हैं। घायलों का इलाज दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में चल रहा है। जांच में सामने आया है कि यह विस्फोट फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से जुड़ा हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, कार का ड्राइवर उमर मोहम्मद, जो पुलवामा का रहने वाला था और पेशे से डॉक्टर था, का नाम पहले भी संदिग्ध गतिविधियों में आया था। पुलिस को शक है कि उसने खुद को उड़ा लिया। शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि धमाके में अमोनियम नाइट्रेट, फ्यूल ऑयल और डिटोनेटर का इस्तेमाल किया गया।

फरीदाबाद में जब्त हुआ था 360 किलो विस्फोटक

दिल्ली पुलिस और एनआईए की संयुक्त जांच में यह भी सामने आया है कि फरीदाबाद में हाल ही में पकड़े गए टेरर मॉड्यूल से 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया था, और यही रासायनिक सामग्री दिल्ली धमाके में भी इस्तेमाल की गई हो सकती है। दोनों मामलों के बीच अब ठोस लिंक तलाशा जा रहा है। जांच एजेंसियां विस्फोट में इस्तेमाल सामग्री के सैंपल की लैब रिपोर्ट का इंतजार कर रही हैं।

CCTV में दिखा संदिग्ध, मास्क पहने था चेहरा

दिल्ली पुलिस ने बताया कि मौके के आसपास लगे CCTV कैमरों में एक संदिग्ध व्यक्ति कार चलाते हुए दिखाई दिया है। वह मास्क पहने हुए था और घटनास्थल के आसपास कई बार घूमता नजर आया। फिलहाल पुलिस ने लाल किले और उसके आसपास के पूरे इलाके को हाई अलर्ट पर रखा है।