KNEWS DESK – सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। हाल ही में हुए वीकेंड का वार में जहां अभिषेक बजाज और नीलम गिरी का शॉकिंग एविक्शन हुआ, वहीं अब खबर आ रही है कि शो में मिड वीक एविक्शन होने जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस खबर ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है, क्योंकि जिस कंटेस्टेंट का नाम सामने आ रहा है, वो किसी को उम्मीद भी नहीं थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बीबी तक’ नाम के फैन पेज ने दावा किया है कि इस हफ्ते के बीच में मृदुल तिवारी शो से बाहर हो जाएंगे। हालांकि अभी तक मेकर्स ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। बताया जा रहा है कि घरवालों को भी इस सरप्राइज एविक्शन की जानकारी नहीं है — उन्हें इसकी घोषणा उसी दिन पता चलेगी, जब मृदुल का नाम बिग बॉस द्वारा लिया जाएगा।
मृदुल के एविक्शन से हिले फैंस और गौरव खन्ना
मृदुल तिवारी शुरुआत में भले ही वीक खिलाड़ी माने जा रहे थे, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में उनका गेम काफी मजबूत दिखा। उनकी जोड़ी गौरव खन्ना के साथ दर्शकों को खूब पसंद आ रही थी। ऐसे में मृदुल का एविक्शन न सिर्फ फैंस बल्कि गौरव के लिए भी बड़ा झटका साबित हो सकता है। मृदुल के जाने के बाद गौरव एक बार फिर घर में अकेले पड़ जाएंगे।
दिलचस्प बात ये है कि मृदुल के इंस्टाग्राम पर 65 लाख फॉलोअर्स हैं, लेकिन लाखों की फैन फॉलोइंग भी उन्हें एविक्शन से नहीं बचा पाई।
7 दिसंबर को होगा ग्रैंड फिनाले
शो से जुड़ी खबरों के मुताबिक, इस बार ‘बिग बॉस 19’ को एक्सटेंड नहीं किया जाएगा। शो का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को प्रसारित होगा, जिसमें एक कंटेस्टेंट को ट्रॉफी और शो का खिताब मिलेगा।
वहीं, पिछले वीकेंड में अभिषेक बजाज के जाने से दर्शकों ने नाराज़गी जताई थी और सोशल मीडिया पर उन्हें वापस लाने की मांग की जा रही है। दूसरी तरफ, घर के अंदर फरहाना भट्ट और मालती चाहर के बीच जबरदस्त टकराव ने माहौल और भी गर्म कर दिया है।