KNEWS DESK- बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान जारी है। दोपहर 1 बजे तक 47.62% वोटिंग दर्ज की गई है। राज्यभर में मतदाता बड़ी संख्या में पोलिंग बूथों पर पहुंचकर मतदान कर रहे हैं।
सुबह से ही विभिन्न जिलों में वोट डालने के लिए लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। महिलाओं और युवाओं में भी मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।
चुनाव आयोग के अनुसार, सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील इलाकों में केंद्रीय बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है ताकि मतदान शांतिपूर्ण माहौल में पूरा हो सके।
राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं ने भी जनता से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की है। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि शाम तक मतदान प्रतिशत कहाँ तक पहुंचता है। बिहार की जनता एक बार फिर अपने वोट के ज़रिए राज्य की दिशा तय करने में जुटी है।