डिजिटल डेस्क- दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार को हुए भीषण धमाके में 12 लोगों की मौत के बाद राजधानी और आसपास के इलाकों में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। इसी बीच, बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। पंडित शास्त्री इन दिनों अपनी ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा 2.0’ निकाल रहे हैं, जो 7 नवंबर को दिल्ली से शुरू हुई थी और अब वृंदावन की ओर बढ़ रही है। धमाके के बाद सुरक्षा को लेकर सरकार और पुलिस प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की। बाबा धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा में 2 अतिरिक्त कंपनियों को तैनात किया गया है। इससे पहले उनकी सुरक्षा में हरियाणा पुलिस की 3 कंपनियां लगी थीं। कुल मिलाकर अब 5 कंपनियां बाबा की सुरक्षा में तैनात हैं।
पलवल में हादसा, कई श्रद्धालु घायल
सोमवार रात यह पदयात्रा हरियाणा के पलवल जिले में ठहरी थी। यहां धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। लोग उनकी एक झलक पाने के लिए इमारतों और दुकानों की छतों पर चढ़ गए। इसी दौरान एक दुकान का छज्जा टूटकर गिर गया, जिससे कई लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस पदयात्रा में देशभर से आए करीब 30 हजार श्रद्धालु शामिल हैं। सभी के हाथों में भगवा ध्वज है और वे भगवान राम और हनुमान जी के जयकारों के साथ आगे बढ़ रहे हैं। यात्रा में ढोल-नगाड़ों और भक्ति गीतों की गूंज से माहौल पूरी तरह भक्तिमय है। दिल्ली से भी कई श्रद्धालु ट्रकों और बसों के जरिए इस यात्रा में शामिल हुए हैं।
मेवाड़ राजघराने के लक्ष्यराज सिंह भी हुए शामिल
पदयात्रा के फरीदाबाद पहुंचने पर राजस्थान के मेवाड़ राजघराने के सदस्य लक्ष्यराज सिंह ने इसमें हिस्सा लिया। इस दौरान श्रद्धालुओं का बाबा के प्रति गहरा प्रेम देखने को मिला। एक भक्त आशीर्वाद लेने के लिए बाबा के चरणों में गिर पड़ा, जिसे बाबा ने उठाया और कंधे पर हाथ रखकर यात्रा में साथ चलाया। एक अन्य भक्त भावुक होकर उनसे लिपटकर रो पड़ा, जिसे बाबा ने शांत कराया।