अरमान मलिक की चमकी किस्मत! बेटे जैद को मिली 100 करोड़ की साउथ फिल्म

KNEWS DESK – यूट्यूबर अरमान मलिक एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वजह है — दोहरी खुशखबरी! जहां उनकी पहली पत्नी पायल मलिक जल्द ही दोबारा मां बनने वाली हैं, वहीं उनके बेटे जैद को एक बड़ी साउथ इंडियन फिल्म में काम करने का मौका मिला है। इस खबर ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है।

अरमान मलिक ने अपने ताज़ा व्लॉग में बताया कि उनके घर साउथ के फेमस डायरेक्टर सेथुरामन कुमनन आए थे, जो एक नए और मेगा बजट प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने वाले हैं। कुमनन ने खुलासा किया कि उनकी आने वाली फिल्म की शूटिंग पोंगल 2026 के बाद शुरू होगी और इस फिल्म में कृतिका मलिक के बेटे जैद को कास्ट किया गया है।

फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, और इसकी शूटिंग अगले 6 महीनों में पूरी करने की योजना है। सबसे दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म से जुड़ी प्रोडक्शन टीम वही है जिसने ‘कांतारा चैप्टर 1’ पर काम किया था।

अरमान ने व्लॉग में बताया कि जैद लगभग 28 दिन शूटिंग करेंगे, और उनकी प्रति दिन की फीस 3 लाख रुपये तय की गई है। यानि छोटे जैद अब साउथ सिनेमा के नए चाइल्ड स्टार बन सकते हैं।

सेथुरामन कुमनन, जो खुद एक्टर और सिनेमेटोग्राफर हैं, पहले से ही अरमान परिवार को जानते हैं। उन्होंने जैद के टैलेंट को देखते हुए उन्हें अपनी फिल्म के लिए साइन किया। कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग का वीडियो भी अरमान ने अपने चैनल पर शेयर किया, जो अब वायरल हो चुका है।

वैसे तो अरमान मलिक के फैमिली फिटनेस चैनल पर 15.5 मिलियन और मलिक व्लॉग पर 8.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उनके हर बच्चे का अपना-अपना चैनल है, जिन पर भी लाखों की ऑडियंस जुड़ी है। जैद पहले भी ब्रांड शूट्स और रैंप वॉक में नजर आ चुके हैं, लेकिन अब उनका डेब्यू बड़े पर्दे पर होने जा रहा है।