‘बिग बॉस 19’ में छिड़ी कैप्टेंसी की जंग… फरहाना और शहबाज के बीच जबरदस्त टकराव

KNEWS DESK – ‘बिग बॉस 19’ जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे घर के अंदर का ड्रामा और झगड़े और भी दिलचस्प होते जा रहे हैं। अभिषेक बजाज के शो से बाहर होने के बाद दर्शक हैरान जरूर हुए, लेकिन घर के अंदर फरहाना भट्ट ने एक बार फिर माहौल गर्म कर दिया है। इस हफ्ते की कैप्टेंसी टास्क ने पूरे घर में जंग छेड़ दी है, जिसमें फरहाना और शहबाज के बीच जोरदार भिड़ंत देखने को मिली।

शो के नए प्रोमो में बिग बॉस घरवालों को टास्क देते हुए कहते हैं — “कैप्टेंसी की दावेदारी हासिल करने के लिए आपको घर में राजनीति खेलनी होगी।” इसके बाद घर दो टीमों में बंट जाता है। एक टीम में फरहाना, तान्या और कुनिका हैं, जबकि दूसरी टीम में बाकी सदस्य शामिल हैं।

टास्क के दौरान फरहाना की टीम नारेबाजी करती है — “पूरे देश में गूंज है… शहबाज अमाल की पूंछ है।” इस बात से शहबाज भड़क जाते हैं और गुस्से में फरहाना से कहते हैं, “ये तेरी औकात है।” जवाब में फरहाना भी पीछे नहीं हटतीं और कहती हैं, “औकात की बात मत कर, मेरे सामने खड़ा नहीं हो पाएगा।”

इस गर्मागर्म बहस के बीच गौरव खन्ना भी अपनी शायरी से माहौल को तंजभरा बना देते हैं, “सिर के नीचे कंधा है, गाली देना इनका धंधा है।” वहीं दूसरी ओर कुनिका घरवालों को तान्या की अच्छाइयाँ गिनवाती नजर आती हैं, लेकिन बाकी सदस्य इसे मज़ाक में उड़ा देते हैं। पूरा घर ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगता है। तभी अमाल तंज कसते हैं — “फरहाना बदतमीज है, ये आपने नहीं लिखा!”