Bihar Election Phase 2 Voting: गया, सुपौल और औरंगाबाद में मतदाताओं की लंबी कतारें, 11 बजे तक हुआ 31% मतदान

KNEWS DESK- बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही कई जिलों में मतदाता अपने मतदान केंद्रों पर लंबी कतारों में खड़े होकर लोकतंत्र के इस पर्व में भाग ले रहे हैं। सुबह 11 बजे तक 31% मतदान हुआ।

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के गृह क्षेत्र गया जिले में सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। यहां युवाओं और महिलाओं में मतदान को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, गया जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं और मतदान शांतिपूर्ण माहौल में जारी है।

सुपौल जिले में भी दूसरे चरण की वोटिंग को लेकर गहमागहमी का माहौल है। सुबह 7 बजे से ही मतदाता बूथों पर पहुंचने लगे थे। यहां महिलाओं की भागीदारी विशेष रूप से देखने को मिल रही है। कई स्थानों पर लोगों ने कहा कि वे विकास और रोजगार के मुद्दे पर मतदान कर रहे हैं।

वहीं, औरंगाबाद में एक दिलचस्प नज़ारा देखने को मिला। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, जो कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार भी हैं, ई-रिक्शा से मतदान केंद्र पहुंचे। उन्होंने कहा- “देश की अर्थव्यवस्था डीज़ल और पेट्रोल पर निर्भर है। जब इनके दाम बढ़ते हैं तो अर्थव्यवस्था चरमरा जाती है। छोटी दूरी तय करने के लिए हमें ई-रिक्शा जैसे पर्यावरण हितैषी साधनों का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा और अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होगी।” राजेश राम की इस पहल की स्थानीय मतदाताओं ने सराहना की और कहा कि यह आम जनता के साथ जुड़ाव का प्रतीक है।