KNEWS DESK- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान में मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 9 बजे तक 14.55% मतदान दर्ज किया गया है। यह आंकड़ा पहले चरण की तुलना में अधिक है। पहले चरण में 6 नवंबर को इसी समय तक 13.13% वोटिंग हुई थी।
राज्य के 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर आज मतदान जारी है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। युवाओं और महिलाओं में भी मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।
किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, सहरसा और मधेपुरा जिलों में लोगों ने सुबह-सुबह ही वोट डालने के लिए पहुंचना शुरू कर दिया था। गर्मी और भीड़ से बचने के लिए ग्रामीण इलाकों में लोग सुबह के समय ही मतदान केंद्रों पर कतार में नजर आए।
दूसरे चरण के मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने व्यापक सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों और पुलिस बलों की तैनाती की गई है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि पहले चरण की तुलना में दूसरे चरण की शुरुआत बेहतर रही है। अगर यही रुझान जारी रहा तो कुल मतदान प्रतिशत में पहले चरण से वृद्धि दर्ज की जा सकती है।