KNEWS DESK- बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। करीब 11 दिनों से ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल, मुंबई में भर्ती धर्मेंद्र अपनी जिंदगी की जंग हार गए। बीते कई दिनों से उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी और उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
धर्मेंद्र के निधन की खबर से बॉलीवुड इंडस्ट्री, उनके प्रशंसक और पूरा देश शोक में डूब गया है। सोशल मीडिया पर अभिनेता के प्रशंसक और साथी कलाकार उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
इस वक्त धर्मेंद्र का पूरा परिवार अस्पताल में मौजूद है। बताया जा रहा है कि उनकी बेटियां अजीता देओल और विजेता देओल को भी अमेरिका से बुलाया गया है। उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल, जो अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त थे, पिता की हालत को लेकर लगातार संपर्क में थे और हर मेडिकल रिपोर्ट पर नजर रख रहे थे।
धर्मेंद्र जल्द ही 8 दिसंबर 2025 को अपना 90वां जन्मदिन मनाने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनका जन्म 8 दिसंबर 1935 को ब्रिटिश भारत के पंजाब के लुधियाना जिले के नसराली गांव में हुआ था। उनका असली नाम केवल कृष्ण देओल था। वे एक पंजाबी जाट परिवार से ताल्लुक रखते थे।
धर्मेंद्र को सिनेमा जगत में “ही-मैन ऑफ बॉलीवुड” कहा जाता था। उन्होंने अपने छह दशक लंबे करियर में सैकड़ों फिल्मों में काम किया और भारतीय सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दीं — जिनमें शोले, सीता और गीता, धरम वीर, चुपके चुपके, सत्या, यमला पगला दीवाना जैसी फिल्में आज भी लोगों के दिलों में ज़िंदा हैं।
धर्मेंद्र की रोमांटिक हीरो की छवि के साथ-साथ एक्शन स्टार के रूप में भी उन्हें खूब सराहा गया। उनकी जोड़ी हेमा मालिनी के साथ स्क्रीन पर बेहद लोकप्रिय रही। दोनों ने बाद में शादी भी की और उनके दो बेटे — सनी और बॉबी देओल — भी आज बॉलीवुड के मशहूर चेहरे हैं।