दिल्ली ब्लास्ट: गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे घटनास्थल, बोले- जांच जारी है, जल्द पता चलेगा कारण

KNEWS DESK- राजधानी दिल्ली के लालकिले के पास सोमवार शाम हुए भीषण धमाके के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल हैं जिनका इलाज दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि सरकार इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धमाके की जानकारी मिलते ही उन्हें फोन कर स्थिति की जानकारी ली और हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।

अमित शाह घटना की सूचना मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने दिल्ली पुलिस और एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) के अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने मौके पर मौजूद राहत एवं बचाव कर्मियों से भी हालात की जानकारी ली और घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।गृह मंत्री ने कहा, “जांच एजेंसियां सभी संभावनाओं को ध्यान में रखकर काम कर रही हैं। विस्फोट का कारण जल्द ही सामने आ जाएगा। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।”

इस बीच, गृह मंत्रालय में कल वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई है जिसमें सुरक्षा व्यवस्था, प्रारंभिक जांच रिपोर्ट और आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।पुलिस ने इलाके को घेरकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि धमाका एक चलती Hyundai i20 कार में हुआ, हालांकि विस्फोट की प्रकृति और इसके पीछे के कारणों की पुष्टि फिलहाल नहीं की गई है।