दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, 8 की मौत, कई घायल, जांच में जुटी पुलिस

KNEWS DESK – देश की राजधानी दिल्ली सोमवार शाम जोरदार धमाके से दहल उठी। लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास खड़ी एक कार में अचानक विस्फोट हो गया, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। धमाके के बाद कार में भीषण आग लग गई, जिसने पास खड़ी दो अन्य गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को तत्काल एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर

धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तीनों कारें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। यह इलाका अत्यधिक भीड़भाड़ वाला है और शाम के समय यहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहते हैं, जिससे हालात और भी गंभीर हो गए।

फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि “लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास कार में विस्फोट की सूचना मिली थी। आग लगने से आसपास खड़ी 3 से 4 अन्य गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है।” विभाग के अनुसार, फिलहाल आग बुझा दी गई है और राहत-बचाव का काम जारी है।

सीएनजी लीक या साजिश? जांच के कई एंगल

धमाके की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हुई है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यह विस्फोट कार में गैस लीक की वजह से हुआ हो सकता है, लेकिन पुलिस किसी भी संभावना से इनकार नहीं कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि हर एंगल से जांच की जा रही है — चाहे वो तकनीकी खराबी हो या कोई आपराधिक साजिश।

चश्मदीदों ने बताया खौफनाक मंजर

स्थानीय निवासी राजधर पांडे ने बताया, “मैं अपने घर पर था जब अचानक बहुत जोरदार धमाका हुआ। घर हिल गया, खिड़कियों के शीशे टूट गए। नीचे आकर देखा तो कार धधक रही थी और आसपास के लोग भाग रहे थे। कुछ ही सेकंड में पूरा इलाका आग की लपटों से भर गया।” दूसरे चश्मदीदों ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि कई दुकानों के शीशे टूट गए और इलाके में धुआं फैल गया।

जांच जारी, इलाके को किया गया सील

पुलिस ने लाल किले के आसपास का इलाका पूरी तरह सील कर दिया है। फॉरेंसिक टीम और बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया है। प्रारंभिक जांच के बाद ही विस्फोट की असली वजह सामने आ पाएगी।

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “घटनास्थल से सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि घटना की हर परत खुलकर सामने आए।”