KNEWS DESK- ‘बिग बॉस 19’ का हालिया वीकएंड का वार एपिसोड हाई वोल्टेज ड्रामा लेकर आया। रविवार को शो से अभिषेक बजाज और नीलम गिरी को एविक्ट कर दिया गया, जिसके बाद घर में मौजूद कई प्रतिभागी इमोशनल नजर आए।

एविक्शन के दौरान, अभिषेक और अशनूर कौर के बीच दिखी गहरी दोस्ती के दृश्य ने दर्शकों का दिल छू लिया। घर से बाहर जाते समय अशनूर फूट-फूटकर रोईं, जबकि अभिषेक उन्हें हिम्मत देते और चुप कराते दिखे। अशनूर ने अभिषेक से कहा, “तुम वापस आओगे, सीक्रेट रूम वगैरह जैसा कुछ होगा।” इस पर अभिषेक ने जवाब दिया, “मैं ट्रॉफी नहीं जीता तो क्या, दिल तो जीतकर जा रहा हूं।”
इसी तरह, नीलम गिरी की विदाई पर उनकी दोस्त तान्या मित्तल भावुक हो गईं और फूट-फूटकर रोईं। सलमान खान ने नीलम को ढांढस बंधाते हुए कहा, “रोइए मत। आप अच्छा खेली हैं।”
इस डबल एविक्शन ने शो में नया ट्विस्ट और भावनात्मक मोड़ पैदा कर दिया है, जिससे दर्शकों के बीच रोमांच और उत्सुकता बढ़ गई है।