सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान, अब उत्तर प्रदेश के हर स्कूल में अनिवार्य होगा ‘वंदे मातरम्’

शिव शंकर सविता- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर में आयोजित एक विशेष समारोह में बड़ा ऐलान किया। यह समारोह सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती और ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश के हर स्कूल में वंदे मातरम् का गायन अनिवार्य किया जाएगा। योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वंदे मातरम् ने भारत की सोई हुई चेतना को जगाया और स्वतंत्रता आंदोलन में लोगों को एक सूत्र में बांध दिया। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रगीत भारत की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वंदे मातरम् ने आजादी की लड़ाई में वह ऊर्जा दी, जिसने हर भारतीय के भीतर देशभक्ति की ज्वाला प्रज्वलित की।

किसी भी क्रांतिकारी ने वंदे मातरम् का विरोध नहीं किया- सीएम योगी

सीएम योगी ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापित करने के लिए प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि देशभर में राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, और पटेल की मूर्ति देश की एकता और अखंडता का प्रतीक बन चुकी है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1876 के बाद से ऐसा कोई क्रांतिकारी नहीं रहा जिसने वंदे मातरम् का विरोध किया हो। उन्होंने कहा कि हर क्रांतिकारी ने वंदे मातरम् को सम्मान दिया। यह गीत स्वतंत्रता सेनानियों के लिए जीवन का मंत्र बन गया था। छात्रों, युवाओं और नागरिकों ने इसी गीत से प्रेरणा लेकर आजादी की लड़ाई लड़ी।

साधा कांग्रेंस पर निशाना

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस ने वंदे मातरम् को संप्रदायिक बताकर इसके कुछ अंशों को हटाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कहा कि गीत के केवल दो छंद ही पर्याप्त हैं, बाकी नहीं पढ़ने चाहिए। लेकिन मैं मानता हूं कि कोई व्यक्ति, जाति या मजहब देश से ऊपर नहीं हो सकता। अगर हमारी आस्था राष्ट्रीय अखंडता के आड़े आती है, तो उसे हमें त्याग देना चाहिए।