KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में आयोजित ‘एकता पदयात्रा’ के दौरान ऐलान किया कि अब प्रदेश के सभी स्कूलों में ‘वंदे मातरम्’ का नियमित और अनिवार्य गायन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कदम नागरिकों में भारत माता और मातृभूमि के प्रति श्रद्धा और गौरव की भावना को बढ़ावा देगा।
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा, “राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के प्रति सम्मान की भावना होनी चाहिए। हम उत्तर प्रदेश के प्रत्येक स्कूल और शिक्षण संस्थान में इसका गायन अनिवार्य करेंगे। जाति, क्षेत्र और भाषा के नाम पर समाज को बांटने वाले तत्वों की पहचान करना हमारा कर्तव्य है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि भारत में कोई नया विभाजनकारी प्रयास सफल न हो।”
गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति पर जोर दिया, और बताया कि 30 अक्तूबर को पूरे देश में ‘रन फॉर यूनिटी’ के तहत राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा ने महान स्वतंत्रता सेनानी वल्लभभाई पटेल के जीवन और योगदान पर आधारित कार्यक्रम भी शुरू किए।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चाहे स्वदेशी या आत्मनिर्भरता की पहल हो, राष्ट्रीय एकता के मुद्दों को लेकर सरकार लगातार जनजागरण अभियान चला रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी मिलकर विभाजनकारी तत्वों को समाप्त करने और देश की एकता बनाए रखने में सहयोग करें।