KNEWS DESK- IPL 2026 से पहले टीमों के बीच खिलाड़ी रिटेन और ट्रेड को लेकर हलचल तेज हो गई है। 15 नवंबर को रिटेंशन की डेडलाइन खत्म होने से पहले ट्रेड विंडो खुल चुकी है, और अब सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है- राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच होने वाला संभावित ट्रेड क्रिकेट जगत में हलचल मचा सकता है।
ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान रॉयल्स अपने कप्तान संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और इंग्लिश स्टार सैम करन के बदले ट्रेड करने की तैयारी में है। अगर यह डील होती है, तो यह IPL इतिहास का सबसे बड़ा खिलाड़ी आदान-प्रदान (ट्रेड डील) साबित हो सकता है।
हालांकि इस ट्रेड पर अभी आधिकारिक मुहर नहीं लगी है, लेकिन क्रिकेट गलियारों में चर्चा है कि चेन्नई सुपर किंग्स संजू सैमसन को भविष्य के कप्तान के रूप में देख रही है — यानी एम.एस. धोनी के उत्तराधिकारी के तौर पर।
संजू सैमसन के आने से CSK की बल्लेबाजी जरूर मजबूत होगी, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में उनका रिकॉर्ड बेहद साधारण रहा है।
चेपॉक पर सैमसन का प्रदर्शन–
मैच- 11
रन- 134
औसत- 12.18
स्ट्राइक रेट- 100.75
सर्वाधिक स्कोर- 31 रन
चेपॉक की स्पिन पिच पर सैमसन की यह कमजोरी CSK के लिए बड़ा सिरदर्द बन सकती है, क्योंकि टीम अपने 14 में से कम से कम 7 मुकाबले घरेलू मैदान पर खेलती है।