शामलीः पुलिस टीम पर हमला करने वाला विक्षिप्त युवक गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

डिजिटल डेस्क- शामली जिले के कैराना कस्बे में पुलिस टीम पर हमला और अभद्रता करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान भोल्लर निवासी कैराना बाईपास के रूप में हुई है। उसके खिलाफ जानलेवा हमला, सरकारी कार्य में बाधा डालने और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना शनिवार देर शाम कैराना के चौक बाजार में घटी, जब एक युवक ने पहले एक व्यापारी से झगड़ा किया और फिर मौके पर पहुंची पुलिस टीम के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उसने एक हेड कॉन्स्टेबल का गिरेबान पकड़ लिया और सरेआम बदसलूकी की। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो गया, जिसमें आरोपी युवक को पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की करते और दारोगा को अपशब्द कहते हुए देखा जा सकता है।

मनोविकृत है युवक, अक्सर लोगों से करता है झगड़ा

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवक ने अचानक गाली-गलौज शुरू कर दी थी और पुलिस के समझाने के बावजूद वह शांत नहीं हुआ। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसे काबू में किया और कोतवाली ले आई। एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी अर्धविक्षिप्त (मनोविकृत) है और अक्सर बाजारों में घूमते हुए लोगों से उलझ जाता है। उन्होंने कहा कि युवक पहले भी स्थानीय लोगों के साथ दुर्व्यवहार कर चुका है। कई बार उसका व्यवहार असामान्य हो जाता है, और दिमागी हालत खराब होने पर वह आसपास के लोगों से झगड़ने लगता है।

सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत कई अन्य धाराओं में हुई जेल

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ कैराना कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया है। उसके ऊपर पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, सरकारी कार्य में बाधा डालने, धमकी देने और गाली-गलौज करने जैसे आरोप लगाए गए हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने कहा कि आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।