आम आदमी पार्टी ने 12 सीटों पर उम्मीदवारों का किया ऐलान, MCD उपचुनाव में दिखाएंगे दम

KNEWS DESK – दिल्ली नगर निगम (MCD) उपचुनाव का शंखनाद हो गया है. दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने 12 वार्डों में उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. इन वार्डों में 30 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 3 दिसंबर को की जाएगी. वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) ने रविवार को इन सभी 12 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.

‘आप’ के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

आम आदमी पार्टी ने अपनी लिस्ट में वार्ड नंबर 164 दक्षिण पुरी से राम स्वरूप कनौजिया, 163 संगम विहार ए से अनुज शर्मा, 173 ग्रेटर कैलाश से ईशना गुप्ता और 198 विनोद नगर से गीता रावत को टिकट दिया है. पार्टी ने दावा किया है कि ये सभी उम्मीदवार जमीनी स्तर पर मजबूत हैं और स्थानीय मुद्दों पर काम करते रहे हैं.

दिल्ली के 12 वार्डों में से 11 वार्ड विधानसभा चुनाव के बाद खाली हुए थे, जबकि एक वार्ड लोकसभा चुनाव के बाद रिक्त हुआ. इनमें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत 11 पार्षद विधायक और कमलजीत सहरावत सांसद चुनी गई थीं.

मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू

राज्य चुनाव आयोग ने इन सभी वार्डों में आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) तत्काल प्रभाव से लागू कर दी है. साथ ही दिल्ली प्रिवेंशन ऑफ डिफेसमेंट ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट, 2007 भी लागू रहेगा. नामांकन प्रक्रिया 3 नवंबर से शुरू होकर 10 नवंबर तक चलेगी. नामांकन पत्रों की जांच 12 नवंबर को होगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तारीख 15 नवंबर तय की गई है.

उम्मीदवार 8 लाख तक कर सकेंगे खर्च

चुनाव आयोग के मुताबिक, प्रत्याशी नामांकन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक दाखिल कर सकेंगे. नामांकन के समय 5,000 रुपये (अनुसूचित जाति उम्मीदवारों के लिए 2,500 रुपये) की जमानत राशि जमा करनी होगी. उम्मीदवार चुनाव प्रचार में अधिकतम 8 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे.

बीजेपी और कांग्रेस की लिस्ट का इंतजार

जहां ‘आप’ ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुनावी मैदान में बढ़त ले ली है, वहीं बीजेपी और कांग्रेस अभी तक अपने उम्मीदवारों का नाम तय नहीं कर पाई हैं. सूत्रों के मुताबिक, दोनों दलों में टिकट को लेकर आंतरिक खींचतान जारी है, जिसके चलते नामों की घोषणा आखिरी दिन तक टल सकती है