KNEWS DESK- बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का आज जन्मदिन है। बीती रात उन्होंने अपने परिवार के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया। इस दौरान उनकी पत्नी, मां राबड़ी देवी और बहन रोहिणी आचार्य भी मौजूद रहीं।
आज सुबह तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के समर्थकों की भारी भीड़ पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची। समर्थकों ने उन्हें लंबी आयु, अच्छे स्वास्थ्य और बिहार की सेवा में सफलता की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राजद कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी भी साझा की।
तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर परिवार के साथ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “उम्र कच्ची, मगर नियत सच्ची और जुबान पक्की, हमारे कर्मवीर-कर्तव्यनिष्ठ भाई तेजस्वी… तुम्हारा हर सपना साकार हो, तुम बिहार के हर घर की खुशी की वजह बनो और जनता की आवाज बनो। जन्मदिन की ढेर सारी बधाई और प्यार।”
वहीं, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लिखा, “बिहार के जनप्रिय ‘नौकरी-नायक’ युवा नेता तेजस्वी यादव को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और बिहार के आगामी मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की अनंत शुभकामनाएं।”
राजद नेता राकेश रोशन ने लिखा, “जन-जन की उम्मीद, युवाओं के प्रेरणास्रोत बिहार के भावी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका संघर्ष और समर्पण लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”
तेजस्वी यादव आज काराकाट के संझौली में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे। मंच पर ही उन्होंने केक काटा, और उनके समर्थक हाथों में “हैप्पी बर्थडे तेजस्वी” लिखे पोस्टर लेकर पहुंचे।
सभा के दौरान तेजस्वी यादव ने माले प्रत्याशी अरुण कुमार के लिए वोट मांगते हुए कहा कि इस बेईमान सरकार को बदलना जरूरी है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि “माई बहन मान योजना” के तहत 14 जनवरी से सभी महिलाओं के खाते में 30-30 हजार रुपए भेजे जाएंगे।
तेजस्वी यादव का जन्मदिन और चुनावी कार्यक्रम एक साथ होने से समर्थकों में उत्साह का माहौल रहा। इस मौके पर उन्हें राजद कार्यकर्ताओं और नेताओं की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं और प्यार मिला।