KNEWS DESK – सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते का वीकेंड का वार काफी ड्रामा और टेंशन से भरा रहा। इस बार सलमान खान ने शो की तीन कंटेस्टेंट्स फरहाना भट्ट, नीलम गिरी और तान्या मित्तल की जमकर क्लास लगाई। जहां फरहाना भट्ट को सलमान ने सीधे शो से बाहर जाने की चेतावनी दे दी, वहीं तान्या और नीलम की बनावटी दोस्ती का भी पर्दाफाश कर दिया।

फरहाना भट्ट पर भड़के सलमान खान
हाल ही में फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी, जिसमें फरहाना ने गौरव के प्रोफेशन पर तंज कसते हुए टीवी इंडस्ट्री को नीचा दिखाया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें गौरव खन्ना के बारे में पता भी नहीं था और वो खुद को बेवजह “टीवी सुपरस्टार” बताते हैं। इतना ही नहीं, फरहाना ने यह भी कहा था कि वो कभी टीवी सीरियल्स में काम नहीं करना चाहतीं।
सलमान खान ने इस बयान पर सख्त प्रतिक्रिया दी। उन्होंने फरहाना से कहा, “अगर आपको टीवी इतना ही बुरा लगता है, तो आप इस शो में क्या कर रही हैं? ये शो भी तो टीवी पर ही आता है।” सलमान ने गुस्से में कहा कि अगर फरहाना को शो पसंद नहीं है, तो वो घर छोड़ सकती हैं। उन्होंने बिग बॉस से कहा कि दरवाजा खोला जाए, ताकि फरहाना बाहर जा सकें। यह सुनकर फरहाना भावुक हो गईं और सलमान से माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि वो आगे से ऐसी गलती नहीं दोहराएंगी।
तान्या मित्तल और नीलम गिरी की दोस्ती पर सवाल
सलमान खान यहीं नहीं रुके। उन्होंने तान्या मित्तल और नीलम गिरी की दोस्ती को भी “फेक” बताया। सलमान ने दोनों की चुगली भरी बातें सबके सामने दिखाईं, जिससे घर में हलचल मच गई। उन्होंने कहा, “आप दोनों खुद को दोस्त कहती हैं, लेकिन एक-दूसरे की पीठ पीछे बुराई करती हैं। ऑडियंस को अब आपकी दोस्ती बनावटी लग रही है।” इसके अलावा सलमान ने तान्या के गेम प्लान का भी मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि तान्या ने जानबूझकर अमाल को ‘भैया’ बुलाने का ड्रामा किया ताकि सुर्खियां बटोर सकें, लेकिन उनकी ये चाल उलटी पड़ गई। अपनी गलती समझते हुए तान्या ने भी सलमान खान और घरवालों से माफी मांगी।