‘अगले जन्म में नहीं बनाना चाहतीं गोविंदा को अपना पति’…सुनीता आहूजा का शॉकिंग बयान वायरल

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपनी बेबाकी और स्पष्ट बातों के लिए जानी जाती हैं। वह अक्सर अपने रिश्ते और निजी जिंदगी पर खुलकर बात करती नजर आती हैं। अब एक बार फिर सुनीता अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने कहा कि वो अगले जन्म में गोविंदा को अपना पति नहीं बनाना चाहतीं।

गोविंदा को पति के रूप में नहीं, बेटे के रूप में चाहती हैं सुनीता

एक इंटरव्यू में सुनीता ने कहा, “गोविंदा एक अच्छे पिता हैं, एक अच्छे बेटे हैं, लेकिन वो अच्छे पति नहीं हैं। मैं अगले जन्म में उन्हें अपना पति नहीं बनाना चाहती। उनके साथ इस जन्म का साथ ही मेरे लिए काफी है।” सुनीता ने मजाकिया लहजे में यह भी कहा, “मैंने गोविंदा से कह दिया है कि अगले जन्म में तू मेरा बेटा बनकर पैदा होना, क्योंकि पति के रूप में तू मुझे नहीं चाहिए।”

सुनीता ने आगे कहा कि एक सुपरस्टार की पत्नी होना आसान नहीं होता। उन्होंने कहा, “एक स्टार की वाइफ होने के लिए पत्थर दिल बनना पड़ता है, क्योंकि वो अपनी पत्नी के अलावा हीरोइनों के साथ ज्यादा वक्त बिताते हैं। ये चीज समझने में मुझे 38 साल लग गए।”

‘हम दोनों ने की हैं गलतियां’

गोविंदा संग अपने रिश्ते और बीते दिनों को याद करते हुए सुनीता ने कहा, “जवानी में हर इंसान गलती करता है। गोविंदा ने भी की और मैंने भी की। लेकिन उम्र के साथ इंसान बदलता है, और अब मैं अपने परिवार के साथ शांति से जिंदगी बिताना चाहती हूं। हमारा सोचने का तरीका बिल्कुल अलग है, लेकिन हम दोनों एक-दूसरे का सम्मान करते हैं।”

तीन दशक से ज्यादा पुराना रिश्ता

गोविंदा और सुनीता की शादी को तीन दशक से ज्यादा का वक्त हो चुका है। दोनों ने 1987 में गुपचुप तरीके से शादी की थी, जिसकी भनक किसी को नहीं लगी थी। बीते सालों में उनके तलाक की खबरें भी सामने आई थीं, लेकिन सुनीता ने खुद इन अफवाहों को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें और गोविंदा को कोई अलग नहीं कर सकता।

सुनीता का यह बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस कपल के रिश्ते पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं।