KNEWS DESK- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के प्रचार का शोर आज, 9 नवंबर की शाम 5 बजे थम जाएगा। मतदान से पहले के अंतिम दिन सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में पूरी ताकत झोंक दी है। आज दिनभर राज्य के विभिन्न जिलों में ताबड़तोड़ रैलियां, जनसभाएं और रोड शो आयोजित किए जा रहे हैं।
इस चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर मतदान 11 नवंबर, मंगलवार को होगा। इनमें पश्चिम और पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर शामिल हैं।
दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए आज सभी दलों के बड़े नेता अंतिम जनसभाओं में जुटे हैं। सत्तारूढ़ गठबंधन से लेकर विपक्ष तक, हर पार्टी मतदाताओं को लुभाने की आखिरी कोशिश में है। मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और विपक्षी दलों के प्रमुख नेता आज राज्य के अलग-अलग हिस्सों में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं।
चुनाव आयोग के मुताबिक, दूसरे चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। सभी जिलों में मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे 11 नवंबर को बड़ी संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
प्रचार अभियान के अंतिम दिन बिहार में चुनावी सरगर्मी अपने चरम पर है। हर जिले में पोस्टर, बैनर और लाउडस्पीकरों के जरिए प्रचार की गूंज सुनाई दे रही है। रैलियों में नेताओं की घोषणाओं और वादों के साथ जनता की भीड़ उत्साह दिखा रही है।
बिहार के इस दूसरे चरण के चुनाव में मतदाताओं की पसंद तय करेगी कि सत्ता का समीकरण किस ओर झुकेगा। अब सबकी निगाहें 11 नवंबर पर टिकी हैं, जब मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और राज्य की राजनीति का अगला अध्याय लिखेंगे।