KNEWS DESK- उत्तराखंड अपनी रजत जयंती (25वीं वर्षगांठ) बड़े ही धूमधाम से मनाने जा रहा है। राजधानी देहरादून में रविवार को होने वाले मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। इस ऐतिहासिक अवसर के लिए फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफआरआई) परिसर को भव्य रूप से सजाया गया है। प्रशासन और पुलिस ने कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।
शनिवार की शाम तक एफआरआई परिसर और आसपास के इलाकों को रंगीन लाइटों, फूलों और होर्डिंग्स से सजा दिया गया। सरकारी भवनों को भी रोशनी से जगमग किया गया है। शहर के हर चौराहे और गलियों में पीएम मोदी के स्वागत के होर्डिंग लगाए गए हैं।
प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए पुलिस ने एफआरआई क्षेत्र को जीरो जोन घोषित किया है। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा। अधिकारियों ने सुबह से ही सुरक्षा कर्मियों को ड्यूटी स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।
ट्रैफिक पुलिस ने कार्यक्रम में आने वाले आम लोगों, वीआईपी मेहमानों और शहर के सामान्य यातायात के लिए अलग-अलग रूट प्लान जारी किया है। एफआरआई के 100 मीटर के दायरे में किसी भी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
कार्यक्रम में पहुंचने वालों के लिए शटल सेवा की विशेष व्यवस्था की गई है। लोग निर्धारित पार्किंग स्थलों से शटल के जरिए कार्यक्रम स्थल तक जा सकेंगे और कार्यक्रम खत्म होने के बाद वापस पार्किंग तक पहुंचाए जाएंगे।
शनिवार को देहरादून में पूरे दिन प्रधानमंत्री के आगमन और उत्सव की चर्चा रही। लोग रविवार को होने वाले कार्यक्रम को लेकर उत्साहित नजर आए। बाजारों से लेकर मोहल्लों तक हर जगह रजत जयंती समारोह की बातें होती रहीं।
अधिकारियों के अनुसार, करीब एक लाख लोग इस ऐतिहासिक आयोजन के साक्षी बनेंगे। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों का पालन करें और यातायात व्यवस्था में सहयोग दें।
रविवार का दिन न केवल दून, बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए विशेष होने वाला है, जब राज्य अपनी उपलब्धियों और गौरवशाली यात्रा के 25 वर्ष पूरे होने का जश्न प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में मनाएगा।