KNEWS DESK – सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में हर दिन नए ट्विस्ट और ड्रामे देखने को मिल रहे हैं। इस हफ्ते बिग बॉस हाउस में बड़ी खबर रही कि प्रणित मोरे बीमारी के बाद पूरी तरह ठीक होकर शो में लौट आए हैं। उनके लौटने से घर का माहौल एक बार फिर रोमांचक हो गया है।

ग्रैंड फिनाले की तारीख तय
‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है। इस दिन ही किसी एक कंटेस्टेंट को शो की ट्रॉफी मिल जाएगी। इस बार शो को एक्सटेंड नहीं किया जा रहा है और बाकी सीजन्स की तुलना में यह सीजन जल्दी खत्म हो रहा है। फिनाले के मद्देनजर हर हफ्ते कंटेस्टेंट्स के 2-2 करके बाहर निकलने की संभावना है।

वहीं, इस वीकेंड के वार में डबल एविक्शन देखने को मिलेगा। नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से नीलम गिरी और अभिषेक बजाज घर से बाहर होंगे। खासकर अभिषेक का एविक्शन घरवालों और फैंस दोनों के लिए चौंकाने वाला रहेगा। इसके अलावा इस हफ्ते फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना और अशनूर कौर भी नॉमिनेटेड हैं।
कैप्टन अमाल और प्रणित की धमाकेदार वापसी
इस हफ्ते के कैप्टन का टाइटल अमाल मलिक ने जीता है। अमाल के कैप्टन बनने के बाद, बिग बॉस हाउस में प्रणित मोरे की वापसी हुई। पिछले वीकेंड प्रणित बीमारी के चलते मेडिकल वार्ड में थे, लेकिन अब वे पूरी तरह स्वस्थ होकर गेम में शामिल हो गए हैं। उनकी वापसी के साथ ही घर में टशन और कॉम्पिटिशन दोनों बढ़ गए हैं।
प्रणित की वापसी से कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला और कठिन हो गया है। घरवालों को अब नए स्तर की चुनौती का सामना करना होगा। अमाल मलिक के कैप्टन बनने और डबल एविक्शन के बाद बिग बॉस 19 का गेम और भी रोमांचक मोड़ लेने वाला है।