बिहार विस चुनाव 2025ः पिपरा में सीएम योगी की अपील-जो राम और आस्था का अपमान करे, उसे वोट न दें

डिजिटल डेस्क- बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी रैलियों का सिलसिला जोरों पर है। शनिवार को उन्होंने पिपरा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार श्यामबाबू प्रसाद यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। सभा में उमड़ी भारी भीड़ से उत्साहित सीएम योगी ने लोगों से कहा कि इस बार बिहार की जनता “फिर एक बार एनडीए सरकार” बनाने जा रही है। सभा के दौरान एक भावुक पल तब देखने को मिला जब सीएम योगी ने भीड़ में से एक छोटी बच्ची को मंच पर बुलाया, जो हाथ में उनकी तस्वीर लिए खड़ी थी। सीएम योगी ने बच्ची को मंच पर बुलाकर फोटो खिंचवाई और उसकी हौसलाअफजाई की। यह दृश्य देखकर भीड़ तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी।

महागठबंधन पर प्रहार, कहा – राम और छठ माई के विरोधी हैं ये लोग

सीएम योगी ने अपने भाषण में आरजेडी, कांग्रेस और ए माले पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भगवान राम को नकारा, आरजेडी ने राम मंदिर की रथयात्रा को रोका, और सपा ने रामभक्तों पर गोली चलवाई। अब ये लोग भगवान राम और कृष्ण के बाद छठ माई का भी विरोध कर रहे हैं। उन्होंने अपील की, जो आस्था और परंपरा का अपमान करे, उन्हें कतई वोट न दें। बिहार में जंगलराज नहीं, विकास की सरकार चाहिए।

एनडीए सरकार से बिहार में आया विकास – योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की नई परिभाषा गढ़ी है। उन्होंने कहा कि बिहार में अब सड़कें, बिजली, एयरपोर्ट, आईआईटी, आईआईएम, एम्स और मेडिकल कॉलेजों की श्रृंखला खड़ी हो गई है। जो काम 30 साल पहले होना चाहिए था, वह एनडीए सरकार में हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दिया, जबकि आरजेडी के शासन में पशुओं का चारा तक खा लिया गया। मोदी जी की पंच गारंटी – आवास, बिजली, राशन, स्वास्थ्य और पानी से हर गरीब परिवार को राहत मिली है।