KNEWS DESK – ‘बिग बॉस 19’ का घर अब वाकई जंग का मैदान बन चुका है, जहां हर दिन नए समीकरण और नए झगड़े देखने को मिल रहे हैं। लेटेस्ट एपिसोड में हुआ सबसे बड़ा ट्विस्ट मेडिकल कारणों से बाहर गए प्रणित मोरे ने धमाकेदार वापसी की। उनकी एंट्री ने कुछ घरवालों को खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया, तो वहीं तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट के चेहरे से मुस्कान गायब हो गई।
नीलम की चीख और प्रणित की एंट्री
एपिसोड की शुरुआत ही बड़े ड्रामे से हुई, जब नीलम ने स्टोर रूम के रैक पर किसी को लेटा हुआ देखा और चीख पड़ीं। कुछ ही पलों में पूरे घर में हड़कंप मच गया। अभिषेक बजाज और गौरव खन्ना ने अंदाज़ा लगाया कि वह और कोई नहीं बल्कि प्रणित ही हैं। जब फरहाना ने झांक कर देखा, तो उनके भी होश उड़ गए। लेकिन जैसे ही मृदुल दौड़कर प्रणित को गले लगाया, माहौल में खुशी लौट आई।
https://x.com/HotstarReality/status/1986851853360062933
बिग बॉस ने आधिकारिक रूप से घोषणा की कि प्रणित अब पूरी तरह से ठीक हैं और खेल में वापस आ गए हैं। उनके दोस्त अभिषेक ने मजाकिया अंदाज़ में कहा, “जाको राखे साइयां, मार सके न कोई!” जहां कुनिका और बाकी सदस्य उत्साहित नजर आए, वहीं तान्या और फरहाना एक कोने में चुपचाप बैठी रहीं।
नीलम ने सुनाई तान्या को खरी-खोटी
प्रणित की एंट्री से पहले तान्या मित्तल को खासे तनाव में देखा गया। उन्होंने नीलम से बातचीत में अमाल मलिक के साथ अपने बदले हुए समीकरण पर सफाई देने की कोशिश की। नीलम ने सीधा जवाब दिया, “मुझे जस्टिफाई मत कर तान्या, मुझे तुमसे जस्टिफिकेशन नहीं चाहिए।” तान्या ने मायूस होकर कहा, “कब कोई मुझे समझ पाएगा यार।”
https://x.com/HotstarReality/status/1986836557341598144
प्रणित की वापसी से सबसे ज्यादा नाराज़ फरहाना भट्ट दिखीं। उन्होंने ताना मारते हुए कहा, “बेवकूफ वापस आ गया।” इसके बाद फरहाना ने घर का काम करने से इनकार कर दिया। जब अमाल ने सख्ती दिखाई और कहा कि अगर वो 20 मिनट में काम शुरू नहीं करतीं तो उन्हें खाना नहीं मिलेगा, तो घर में तनाव और बढ़ गया।
प्रणित का कॉमेडी शो और जोरदार रोस्ट
वापसी के बाद प्रणित ने घर का माहौल हल्का करने की कोशिश की और स्टैंडअप कॉमेडी शो पेश किया। उन्होंने तान्या और फरहाना को निशाने पर लेते हुए मजेदार रोस्ट किया, “एकता मैम ने फरहाना को नागिन में कास्ट किया तो उन्होंने कहा, ‘मैं ये सब करने नहीं आई।’ तो एकता बोलीं, ‘जाओ, ब्लैंकेट फोल्ड करो।’” तान्या पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “तान्या कहती हैं मेरी दुश्मनी भी खानदानी है, लेकिन इन्होंने फरहाना से दोस्ती कर ली।”