CBFC ने दी मंजूरी! अजय देवगन की ‘दे दे प्यार दे 2’ बिना किसी कट के पास, 14 नवंबर को होगी रिलीज़

KNEWS DESK – अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने मंजूरी दे दी है। फिल्म को U/A 13+ सर्टिफिकेट मिला है और खास बात यह है कि इसे बिना किसी कट के पास किया गया है।

बिना कट के पास हुई फिल्म

शनिवार को CBFC की जांच समिति ने ‘दे दे प्यार दे 2’ को क्लीन चिट दी। दर्शकों के लिए यह फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की कुल ड्यूरेशन 147.10 मिनट यानी करीब 2 घंटे 27 मिनट 10 सेकंड है।

कहानी जहां खत्म हुई थी, वहीं से शुरू

‘दे दे प्यार दे 2’ की कहानी वहीं से आगे बढ़ती है, जहां 2019 की पहली फिल्म खत्म हुई थी। इस बार भी कहानी आशीष (अजय देवगन) और आयशा (रकुल प्रीत सिंह) के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है। इस सीक्वल में आशीष, आयशा के माता-पिता से मिलने और उसका हाथ मांगने पहुंचता है। हालांकि, जब आयशा के माता-पिता को पता चलता है कि आशीष उनकी उम्र का है, तो उनके लिए यह रिश्ता स्वीकार करना आसान नहीं होता।

ट्रेलर में यह भी दिखाया गया है कि आयशा के माता-पिता उसकी उम्र के एक आकर्षक युवक को उसके करीब लाने की कोशिश करते हैं, ताकि वह आशीष से रिश्ता तोड़ दे। यहीं से कहानी में कॉमेडी, इमोशन और कन्फ्यूजन का नया दौर शुरू होता है।

दमदार स्टार कास्ट

‘दे दे प्यार दे 2’ का निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है। फिल्म में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के अलावा आर. माधवन, गौतमी कपूर, जावेद जाफरी और मीज़ान जाफरी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। आर. माधवन ने अजय देवगन के साथ काम को लेकर कहा, “सेट पर अजय सर जैसी शांति और आत्मविश्वास देखना प्रेरणादायक है। वो प्रतिस्पर्धा नहीं करते, बस किरदार को जिंदा करने पर ध्यान देते हैं।”

‘दे दे प्यार दे 2’ 14 नवंबर 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म से उम्मीद की जा रही है कि यह हंसी, रोमांस और इमोशन का ऐसा कॉम्बो पेश करेगी जो दर्शकों को फिर से अजय देवगन के अंदाज़ से जोड़ देगा।