शादी, अफेयर और नशे की गोलियों का खौफनाक सच… मेरठ की काजल ऐसे बनी पति की कातिल

KNEWS DESK- पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों पर भरोसा हिला कर रख दिया है। रोहटा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में 32 वर्षीय अनिल की हत्या की साजिश उसकी पत्नी काजल और उसके प्रेमी आकाश ने मिलकर रची। घटना की गहन जांच के बाद पुलिस ने काजल, आकाश और उनके साथी बादल को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना 26 अक्टूबर से शुरू हुई, जब अनिल अचानक लापता हो गया। परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन कुछ दिनों तक उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद अनिल के भाई ने थाने में दूसरी तहरीर दी, जिसमें स्पष्ट रूप से आरोप लगाया गया कि काजल, आकाश और बादल ने मिलकर अनिल का अपहरण और हत्या की साजिश रची थी।

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि काजल और आकाश का रिश्ता लंबे समय से चल रहा था। दोनों की नजदीकियों के बारे में गांव में पंचायत भी हुई थी, लेकिन काजल के ससुराल वालों ने सामाजिक बदनामी के डर से इसे दबा दिया।

पुलिस पूछताछ में पता चला कि काजल ने अपने पति को नशे की गोलियां खिलाकर बेहोश किया। इसके बाद आकाश और बादल की मदद से अनिल को बाइक पर बैठाकर सिवाल खास गंग नहर पुल के पास ले जाया गया। नहर के पास काजल ने अपने पति का गला घोंटने की कोशिश की, लेकिन जब उसकी मौत तुरंत नहीं हुई, तो तीनों ने अधमरे अनिल को नहर में फेंक दिया। हत्या में इस्तेमाल किया गया दुपट्टा झाड़ियों में छुपा दिया गया था।

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर दुपट्टा और गोलियों का पत्ता बरामद किया। पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। अनिल का शव अभी नहीं मिला है, लेकिन पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी है और उम्मीद है कि जल्द ही शव बरामद कर लिया जाएगा।