KNEWS DESK- इंडिया-ए और साउथ अफ्रीका-ए के बीच खेला जा रहा दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट मैच तीसरे दिन रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। पहले बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मैदान में उतरे कप्तान ऋषभ पंत ने तेजी से स्कोर बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन उनकी बल्लेबाजी ज्यादा लंबी नहीं चल पाई।
तीसरी गेंद पर ही पंत चोटिल हो गए और तीन बार चोटिल होने के बाद उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। इस दौरान वह दर्द से काफी कराहते नजर आए। उनकी चोट ने टीम इंडिया-ए की स्थिति को चुनौतीपूर्ण बना दिया है, और मैच के रोमांचक मोड़ ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है।
टेस्ट के बाकी दिनों में यह देखना होगा कि पंत की अनुपस्थिति में टीम कैसे मुकाबला संभालती है और क्या इंडिया-ए मैच में पलटवार कर पाती है।