KNEWS DESK – सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते का वीकेंड का वार जबरदस्त ड्रामा, गुस्सा और सरप्राइज लेकर आने वाला है। हर बार की तरह इस बार भी शो में कई ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। ताज़ा अपडेट के मुताबिक, अमाल मलिक घर के नए कप्तान बन गए हैं, वहीं प्रणित मोरे की घर में धमाकेदार वापसी हो चुकी है। लेकिन इसी बीच शो के फैंस को झटका देने वाली एक बड़ी खबर सामने आई है — इस हफ्ते डबल एविक्शन होने जा रहा है!
नीलम गिरी और अभिषेक बजाज का सफर हुआ खत्म
‘बिग बॉस’ से जुड़े फैन पेज ‘बीबी तक’ की रिपोर्ट के अनुसार, इस हफ्ते के पांच नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से नीलम गिरी का एविक्शन लगभग तय था। उनके साथ अभिषेक बजाज भी घर से बेघर हो गए हैं। नीलम और अभिषेक दोनों का एविक्शन इस वीकेंड का सबसे बड़ा सरप्राइज बन गया है। जहां नीलम गिरी शुरुआत से ही शो में अपनी राय खुलकर रखती नजर आईं, वहीं अभिषेक बजाज को दर्शकों ने उनके स्ट्रॉन्ग गेम और साफ सोच के लिए पसंद किया था।
अभिषेक का एविक्शन बना सबसे बड़ा शॉक
अभिषेक बजाज का घर से निकलना न सिर्फ दर्शकों बल्कि घरवालों के लिए भी शॉकिंग मोमेंट है। अभिषेक ने शो की शुरुआत से ही हर मुद्दे पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। वह उन कंटेस्टेंट्स में से थे जो हर टास्क और बहस में दमदार तरीके से अपनी बात रखते थे। ऐसे में उनका एविक्शन घर के गेम को पूरी तरह बदल सकता है।

फरहाना भट्ट पर भड़के सलमान खान
‘वीकेंड का वार’ का एक और हाईलाइट होगा सलमान खान का फरहाना भट्ट पर फटकार लगाना। हाल ही के एपिसोड में फरहाना ने गौरव खन्ना के प्रोफेशन को लेकर तंज कसा था कि “आपको कोई जानता नहीं।” इस बयान पर सलमान खान मंच पर फरहाना की जमकर क्लास लगाते नजर आने वाले हैं। प्रोमो में भी सलमान उन्हें साफ तौर पर कहते दिख रहे हैं कि “किसी की मेहनत का मज़ाक उड़ाना शोहरत नहीं, बदतमीज़ी है।”
वहीं प्रणित मोरे की री-एंट्री ने घर का माहौल फिर से हल्का और मजेदार बना दिया है। बाकी कंटेस्टेंट्स ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया, और अब देखना दिलचस्प होगा कि उनकी वापसी गेम के समीकरणों को किस तरह बदलती है।