पीएम मोदी ने दी चार नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, बोले- वंदे भारत ट्रेनें भारत की संस्कृति, आस्था और विकास को जोड़ने का माध्यम

KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों को चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात दी। वाराणसी रेलवे स्टेशन से ट्रेनों को हरी झंडी दिखाते ही यात्रियों ने “हर-हर महादेव” के जयकारे लगाए, जिससे पूरा स्टेशन भक्तिमय माहौल में गूंज उठा।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वंदे भारत ट्रेनें सिर्फ आधुनिक परिवहन का साधन नहीं हैं, बल्कि भारत की संस्कृति, आस्था और विकास को जोड़ने वाली नई रफ्तार हैं। उन्होंने कहा कि भारत के प्रगति पथ पर तेजी से बढ़ने के पीछे मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर सबसे बड़ी ताकत है।

प्रधानमंत्री ने वाराणसी (पूर्व मंडुवाडीह) रेलवे स्टेशन से वाराणसी–खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना किया। साथ ही उन्होंने वर्चुअल माध्यम से तीन अन्य ट्रेनों — लखनऊ–सहारनपुर, फिरोजपुर–दिल्ली, और एर्नाकुलम–बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस — को भी हरी झंडी दिखाई। इन ट्रेनों के शुरू होने से देश के विभिन्न क्षेत्रों में रेल कनेक्टिविटी, पर्यटन और तीर्थ यात्राओं को नई दिशा मिलेगी।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “दुनिया के जिन भी देशों ने बड़ी प्रगति की है, उनके विकास के पीछे एक बड़ी शक्ति इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास रही है। हमारे देश में भी यही प्रयास है — बेहतर सड़कों, ट्रेनों, एयरपोर्ट और अस्पतालों के जरिए भारत के विकास की नींव को मजबूत बनाना।” उन्होंने कहा कि भारत आज अपनी क्षमता और आत्मविश्वास के साथ विश्व के विकसित देशों की राह पर आगे बढ़ रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बनारस में अब स्वास्थ्य सुविधाएं पहले से कई गुना बेहतर हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि 10–11 साल पहले काशी में गंभीर बीमारियों का इलाज करवाना मुश्किल था — मरीजों को बीएचयू में रातभर लाइन में खड़ा रहना पड़ता था, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह बदल गई है। “आज काशी में महामना कैंसर अस्पताल सहित कई नए अस्पताल बन चुके हैं। पूर्वांचल और आसपास के राज्यों के गरीब मरीजों को आयुष्मान भारत योजना और जन औषधि केंद्रों से बहुत लाभ मिल रहा है। लाखों लोगों के करोड़ों रुपये की बचत हुई है।”