KNEWS DESK – छोटे पर्दे का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 19 इस समय दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। रोज नए ट्विस्ट और घर के अंदर होने वाले झगड़े दर्शकों का मनोरंजन बढ़ा रहे हैं। हाल ही में बसीर अली और नेहल को घर से बेघर किया गया। लेकिन बसीर का इविक्शन कई लोगों के लिए चौंकाने वाला रहा। घरवालों और फैन्स दोनों ही उनके अचानक बाहर जाने से हैरान थे।

बिग बॉस में आने का पछतावा
घर से बाहर आने के बाद बसीर अली ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें इस साल बिग बॉस 19 में भाग लेने का पछतावा है। उन्होंने स्पष्ट किया, “हां… मुझे इस साल यह निर्णय लेने का अफसोस है। जब मुझसे कहा गया था कि लोकतंत्र है, ये है, वो है… मैंने आकर साफ कह दिया कि यह मेरे लिए नहीं है।”
कौन बनेगा विजेता?
बसीर ने शो के संभावित विजेताओं के बारे में भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा, “निश्चित रूप से गौरव खन्ना की संभावना है। या तो वह, या फिर फरहाना, तान्या… बाहर देखकर मुझे ऐसा लगता है कि लोग समझ सकते हैं कि उनके पसंदीदा कौन हैं।”
कंटेस्टेंट्स पर बसीर की राय
बसीर ने अन्य कंटेस्टेंट्स के बारे में भी अपनी राय दी| अमाल: मुझे वह पसंद है, वह मेरा दोस्त है, लेकिन बहुत लोग अभी उन्हें पसंद नहीं कर रहे। शहबाज: मुझे नहीं लगता कि वह विजेता का गेम खेल रहा है, बस जिंदा है। बजाज (अभिषेक): उन्होंने शो में ज्यादा योगदान नहीं दिया। उनका गेम फिलहाल काफी नेगेटिव नजर आ रहा है।
बसीर ने यह भी कहा कि शो के अंदर कुछ कंटेस्टेंट्स केवल समय काट रहे हैं और उनके असली गेम की पहचान बाहर आने के बाद ही हो पाई है। उनके अनुसार, बाहर से देखा जाए तो लोगों को अब शो के कंटेस्टेंट्स की वास्तविक स्थिति समझ में आने लगी है।