डिजिटल डेस्क- कानपुर के गंगा बैराज पर एक दर्दनाक हादसे में तेज रफ्तार और स्टंटबाजी ने एक मासूम छात्रा की जान ले ली। शुक्रवार देर शाम दो स्पोर्ट्स बाइकों पर सवार चार युवक बिठूर की ओर से गंगा बैराज की तरफ खतरनाक स्टंट कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक सवार ने सामने से आ रही स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। स्कूटी पर सवार दो छात्राएं भाविका गुप्ता और उसकी सहेली नेहा बुरी तरह घायल हो गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि भाविका की स्कूटी के टुकड़े उड़ गए और वह करीब 50 मीटर दूर जाकर गिरी, जबकि नेहा भी सड़क पर घिसटती चली गई।
100 की रफ्तार से दौड़ रही थी बाइक
आसपास मौजूद लोगों के मुताबिक, आरोपी युवक करीब 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से बाइक चला रहे थे। हादसा इतना तेज था कि मौके पर स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर खून के निशान और टूटी बाइक के हिस्से बिखरे पड़े थे। लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। नवाबगंज पुलिस ने घायल छात्राओं को हैलट अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने भाविका को मृत घोषित कर दिया, जबकि नेहा का इलाज जारी है।

मौके पर छोड़ी बाइक से खुला राज
हादसे के बाद आरोपी स्टंटबाज मौके से फरार हो गए, लेकिन अपनी स्पोर्ट्स बाइक (UP78 HM 3986) वहीं छोड़ गए। जब छात्रा के परिजन मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने बाइक पर लिखी एक इंस्टाग्राम आईडी “brijesh_nishad_r155m” देखी। परिजनों ने जब यह आईडी सर्च की तो उसमें एक युवक की स्पोर्ट्स बाइक पर बैठी तस्वीरें मिलीं। इसी इंस्टाग्राम अकाउंट के कमेंट सेक्शन में किसी यूजर ने लिखा था…
“गंगा बैराज में एक्सीडेंट हुआ है, जिंदा हो या निपट गए… लड़कियों को तो मार दिया तुमने।”
इसके जवाब में एक अन्य यूजर ने लिखा — “यही बृजेश निषाद ने उड़ाया है अपनी बाइक से।”
इन कमेंट्स से पुलिस को पुख्ता सुराग मिल गए और बृजेश निषाद की पहचान की पुष्टि हुई।

पुलिस ने दर्ज की FIR, आरोपियों की तलाश जारी
छात्रा के पिता मनीष गुप्ता की तहरीर पर नवाबगंज पुलिस ने बृजेश निषाद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश में कई टीमों को लगाया गया है। एसीपी अमित चौरसिया ने बताया कि स्टंटबाजी के इस खतरनाक खेल ने एक निर्दोष की जान ले ली। उन्होंने कहा कि आरोपी युवकों की जल्द गिरफ्तारी होगी और उन्हें कड़ी सजा दिलाई जाएगी।”