डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बिवांर थाना क्षेत्र के पारा गांव में कुछ दबंगों ने एक साधु रमेश को घर में घुसकर बुरी तरह पीट दिया। आरोप है कि आधा दर्जन से अधिक युवक लाठी-डंडों से लैस होकर साधु के घर पहुंचे और जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं, उन्होंने साधु के माथे का चंदन तिलक मिटा दिया, उसकी दाढ़ी के बाल नोच डाले और उसे अधमरा छोड़कर फरार हो गए। घटना के बाद पारा गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने गांव में गश्त बढ़ा दी है ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो। स्थानीय लोगों ने साधु के साथ हुई घटना की निंदा की है और पुलिस से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
पुरानी रंजिश बनी हमले की वजह
जानकारी के मुताबिक, साधु रमेश के पिता की 17 जनवरी 1986 को जमीनी विवाद में हत्या कर दी गई थी। इस वारदात में गांव के ही कुछ युवक शामिल थे। पिता की मौत के बाद रमेश ने गृहस्थ जीवन छोड़कर साधु का जीवन अपना लिया और विभिन्न जगहों पर रहकर पूजा-पाठ और भक्ति में लीन हो गए। करीब एक सप्ताह पहले ही वे अपने गांव लौटे थे। गांव लौटने की सूचना मिलते ही पुराने विवाद से जुड़े दबंगों में गुस्सा फैल गया। बताया जाता है कि गुरुवार की रात गांव के ही अरविंद साहू, पुष्पेंद्र साहू, राजू सिंह, उदयभान सिंह, दीपक, हरिप्रसाद और लाल दुपट्टा श्रीवास लाठी-डंडों से लैस होकर साधु के घर में घुस गए और बेरहमी से उनकी पिटाई शुरू कर दी।
तिलक मिटाया, दाढ़ी नोची, हत्या की धमकी दी
साधु रमेश ने बताया कि दबंगों ने पहले लात-घूसों और लाठी-डंडों से हमला किया, फिर उसका तिलक मिटाकर धार्मिक अपमान किया। इस दौरान उन्होंने दाढ़ी नोच डाली और कहा कि अगर वह गांव में दोबारा दिखाई दिया तो जान से मार देंगे। हमले के बाद साधु बुरी तरह घायल हो गए, लेकिन किसी तरह हिम्मत जुटाकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। बिवांर थाना प्रभारी नंदराम प्रजापति ने बताया कि साधु की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। थाना प्रभारी ने कहा, “साधु पर हमला गंभीर मामला है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”